×

HMD 105 vs HMD 110: फीचर्स के मामले में कौन सा फोन है बेस्ट

HMD 105 vs HMD 110: अगर आप बेहद कम दाम में नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 12 Jun 2024 5:40 PM IST
HMD 105 vs HMD 110
X

HMD 105 vs HMD 110

HMD 105 vs HMD 110: अगर आप बेहद कम दाम में नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। HMD ने भारतीय बाजार में सोने दो नए फीचर फोन HMD 105 और HMD 110 लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों ही फोन के फीचर्स जबरदस्त हैं। HMD 105, HMD 110 फोन को कंपनी ने 1000mAh बैटरी के साथ 23 भाषाओं सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। ऐसे में आइए जानते हैं HMD 105 और HMD 110 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:

HMD 105 और HMD 110 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (HMD 105 And HMD 110 Features, Review And Price):

HMD 105 और HMD 110 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें इन दोनों ही फोन के फीचर्स जबरदस्त हैं। HMD के इस फोन में फोनबिल्ट-इन यूपीआई एप्लिकेशन दी गई है, जो एचएमडी को यूपीआई की सुविधा के साथ जोड़ सकती है। बिना नेट कंफर्टेबल यूपीआई करने की सुविधा देता है। दरअसल HMD Global के वीपी-इंडिया और एपीएसी रवि कुंवर ने कहा कि, "HMD 105 और HMD 110 स्टाइलिश नए डिजाइन और यूपीआई कैपेसिटी के साथ भारत में लॉन्च होने वाले हमारे पहले फीचर फोन होने वाला हैं। इस फीचर फोन कैटेगरी के अंदर सभी के लिए डिजिटल खामियों को दूर करना और फाइनेंशियल एक्सेस को बढ़ाना हमारा लक्ष्य है। जैसे-जैसे हम मल्टी-ब्रांड से आगे बढ़ा रहे हैं तो ये फोn हमारे 'मोर फॉर लेस' फिलोसपी को सपोर्ट कर रहा है।


HMD 105, HMD 110 Specifications की बात करें तो HMD 105 और HMD 110 फोन यात्रा के दौरान यूजर्स की जेब में फिट बैठ सकता है। इन दोनों ही फोन में बिल्ट-इन यूपीआई एप्लिकेशन दिया गया है, जो यूपीआई की सुविधा देता है। ये लोगों को इंटरनेट के बिना ट्रांजेक्शन के लिए सुरक्षित और कंफर्टेबल यूपीआई देता है। HMD 105 और HMD 110 में एडवांस मल्टीमीडिया फीचर्स, वायस एसिस्टेंट और ज्यादा क्लियरिटी और बेहतर विजिबिलिटी के साथ बड़ी डिस्प्ले मिलते है। इस फोन पर एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी मिलता है।

इस फोन में फोन टॉकर, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, एमपी 3 प्लेयर, वायर्ड और वायरलेस एफएम रेडियो आदि शामिल है। वहीं एचएमडी 105 के लिए पावरफुल ड्यूल एलईडी फ्लैश है तो एचएमडी 110 के लिए प्रीमियम कैमरा डिजाइन दिया गया है। इन फोन में यूजर्स को 1000mAh की बैटरी मिलती है। ये दोनों फोन इनपुट के लिए 9 स्थानीय भाषाओं और रेंडरिंग के लिए 23 भाषाओं का सपोर्ट करते हैं।

HMD 105 और HMD 110 की कीमत (HMD 105 And HMD 110 Price)

HMD 105 की कीमत करीब 999 रुपए है और HMD 110 की कीमत 1199 रुपये है। HMD 105 भारत में ब्लैक, पर्पल और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा तो वहीं HMD 110 दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रीन में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को HMD.com, ई-कॉमर्स साइट और सभी रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story