Honor 200 vs Honor Magiv V3: फीचर्स के मामले में कौन सा फोन है बेहतर

Honor 200 vs Honor Magiv V3: ऑनर ने हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Honor 200 और Honor Magiv V3 को लॉन्च किया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 18 July 2024 6:47 AM GMT
Honor 200 vs Honor Magiv V3
X

Honor 200 vs Honor Magiv V3

Honor 200 vs Honor Magiv V3: ऑनर ने हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Honor 200 और Honor Magiv V3 को लॉन्च किया है। ये दोनों ही फोन अपने तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Honor 200 vs Honor Magiv V3 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:

Honor 200 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Honor Magiv V3 Features, Review And Price):

Honor 200 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Honor 200 Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आएगा। Honor 200 में स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 3 SoC दिया गया है। Honor 200 फोन जो है Android 14 पर बेस्ड लेटेस्ट MagicOS 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। ये फोन 12GB तक RAM और 512GB तक का स्टोरेज मिलता है। Honor 200 सीरीज में ही 5,200mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो इस सेगमेंट की पहली सेकंड-जेनरेशन सिलिकॉन-कार्बन बैटरी के साथ आता है, जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों में पाया जाता है। Honor 200 Pro में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि, ये फोन सिर्फ 41 मिनट में बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करता है। ये फोन 66W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। Honor 200 Series की कीमत (Honor 200 Series Price in India) 53,500 रुपए से शुरू होकर 74,800 रुपए तक जाता है।


Honor Magiv V3 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Honor Magiv V3 Features, Review And Price):

Honor Magiv V3 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Honor Magiv V3 Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। डिस्प्ले की बात करें तो HONOR Magic V3 में 7.92 इंच का (2344 x 2156 पिक्सल) FHD+ OLED डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ LTPO पैनल, DCI-P3 वाइड कलर गैमट, 5000 निट्स तक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और स्टाइलस फीचर्स मिलता है। इस फोन में 6.43-इंच का (2376 x 1060 पिक्सल) FHD+ OLED LTPO पैनल भी दिया गया है। प्रोसेसर के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और एड्रेनो 750 जीपीयू मिलता है। स्टोरेज के तौर पर 12 जीबी के साथ 1 टीबी यूएफएस 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

HONOR Magic V3 फोन में 50 एमपी प्राइमरी कैमरा ois, 50 एमपी पेरिस्कोप ओआईएस, 3.5x ऑप्टिकल जूम और अल्ट्रा-वाइड व्यूइंग एंगल लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20MP का 90° स्मार्ट वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। HONOR Magic V3 मोबाइल 5150mAh की बड़ी बैटरी, 66W वायर्ड, 50W वायरलेस सुपरचार्ज सपोर्ट मिलता है। इस फोन में डुअल सिम, 5G, 4G VoLTE, डुअल-सैटेलाइट कम्युनिकेशन, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.3 सहित पानी और धूल से बचाव वाली IPX8 रेटिंग दी गई है।

HONOR Magic V3 फोन को तीन स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इस फोन के (Honor Magic V3 Price) 12GB+256GB मॉडल की कीमत 1,03,645 रुपए है। इसके 16GB+512GB की कीमत 1,15,160 रुपए और 16GB+1TB मेमोरी की कीमत 1,26,680 रुपए है। ये ब्लैक, ग्रीन, रेड और वाइट चार कलर में आता है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story