TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Honor 70 5G Price in India: 54MP कैमरा वाला ये शानदार फोन, 8GB RAM के साथ जानें इसकी कीमत

Honor 70 5G smart phone लॉन्च, 54MP कैमरा, 8GB RAM के साथ जानें इसकी कीमत

Jyotsna Singh
Published on: 22 Aug 2022 11:45 PM IST
Honor 70 5G Price in India
X

Honor 70 5G Price in India (Photo - Social Media)

Honor 70 5G Price in India: Honor कंपनी ने मलेशिया में Honor 70 5G को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन है जो कि ऑक्टा कोर Snapdragon 778G+ SoC से लैस है। 256GB स्टोरेज वाले इस फोन में कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। ट्रिपल रियर कैमरा वाले इस फोन में 54 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी दी गई है। आइए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Honor 70 5G की कीमत

कीमत की बात की जाए तो Honor 70 5G के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 31,390 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह ग्लोबल बाजार में 16 सितंबर 2022 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है। ऑप्शन के लिए यह Crystal Silver, Midnight Black और Emerald Green में उपलब्ध है।

Honor 70 5G के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Honor 70 5G में एंड्रॉयड पर बेस्ड Magic UI 6.1 दिया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल, 20:9 स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz तक रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो नया Honor फोन ऑक्टा कोर Snapdragon 778G+ SoC पर काम करता है। स्टोरेज के लिए इसमें 8GB RAM और स्टोरेज दी गई है।

कैमरा की बात करें तो इसमें f/1.9 अपर्चर के साथ 54 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए Honor 70 5G में ब्लूटूथ v5.2, जीपीएस, AGPS, Wi-Fi 802.11 , ओटीजी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। सेंसर की बात करें तो इसमें एंबिएंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, कंपास सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेसंर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 4,800mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



\
Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Content Creator - Automobile News

मैं ज्योत्सना सिंह, 1998 से दैनिक जागरण से शुरू हुए मेरे पत्रकारिता के सफर के दौरान शिक्षा, स्वास्थ, फीचर राइटिंग, फैमिली कोर्ट, महिला आयोग जैसी बेहद महत्वपूर्ण बीट पर अपनी कलम चलाने का अवसर मिला। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए साहित्यिक संस्था मुद्राराक्षस हिंदी साहित्य फाउंडेशन की पत्रिका शब्दवृक्ष के संपादन की जिम्मेदारी संभालने के साथ वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज ट्रैक मीडिया से जुड़कर बहुत कुछ नया सीखने और लिखने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

Next Story