×

Honor Magic 6 RSR Price: यह नया फोन इस दिन होगा लॉन्च, कंपनी ने लॉन्चिंग डेट का किया खुलासा

Honor Magic 6 RSR Price: फीचर्स की बात करें तो यह नया फोन हेक्सागोनल कैमरा मॉड्यूल डिजाइन के साथ लॉन्च होगा।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 27 Feb 2024 11:31 AM IST
Honor Magic 6 RSR Price: यह नया फोन इस दिन होगा लॉन्च, कंपनी ने लॉन्चिंग डेट का किया खुलासा
X

Honor Magic 6 RSR: अगर आप Honor का लेटेस्ट स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल Honor बहुत जल्द अपने यूजर्स के लिए लेटेस्ट स्मार्टफोन Magic 6 RSR को लॉन्च करने जा रहा है। इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने दी है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अपकमिंग फोन जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का यह लेटेस्ट डिवाइस अगले महीने मार्च में लॉन्च किया जाएगा। तो आइए जानते हैं Honor Magic 6 RSR के फीचर्स और कीमत:

Honor Magic 6 RSR के फीचर्स

Honor Magic 6 RSR के फीचर्स की बात करें तो यह नया फोन हेक्सागोनल कैमरा मॉड्यूल डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इतना ही नहीं फोन के साथ यह एक खास तरह का आकर्षण हो सकता है। इस फोन को कंपनी 100x जूम कैपेबिलिटी के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें Magic 6 RSR कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन हो सकता है, जिसे OmniVision के OV50K कैमरा सेंसर के साथ पेश किया जाएगा। इतना ही नहीं OV50K एक फ्लैगशिप इमेज सेंसर है, जो Sony LYT-900 के राइवल के रूप में जाना जाता है। वहीं Magic 6 RSR फोन को OPPO Find X7 Ultra, Xiaomi 14 Ultra, Vivo X100 Ultra के कॉम्पटीटर के रूप में भी मार्केट में एंट्री मिल सकती है।


यह लेटेस्ट फोन f/1.4 से f/2.0 तक वेरिएबल अपर्चर के साथ आएगा। जो फोटोग्राफी के लिए ज्यादा बेहतर साबित होगा। जानकारी के लिए बता दें कि, ऑनर का यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है। इसके अलावा, यह फोव टू-वे सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट के साथ आ सकता है। बता दें हॉनर मैजिक 6 प्रो आरएसआर के 16 GB 1TB वेरिएंट की कीमत 2699 यूरो यानी 2,42,000 रुपए है। Honor का यह स्मार्टफोन बहुत सारे दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होंगे।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story