×

Honor Magic Vs 3 vs Samsung Galaxy Z Flip 6: कौन सा फोन है बेहतर ?

Honor Magic Vs 3 vs Samsung Galaxy Z Flip 6: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 15 July 2024 1:50 PM IST
Honor Magic Vs 3
X

Honor Magic Vs 3 

Honor Magic Vs 3 vs Samsung Galaxy Z Flip 6: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। बहुत सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारती हैं। Honor Magic Vs 3 और Samsung Galaxy Z Flip 6 इस लिस्ट में शामिल हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Honor Magic Vs 3 vs Samsung Galaxy Z Flip 6 में से कौन सा फोन है बेहतर:

Honor Magic Vs 3 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू

Honor Magic Vs 3 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Honor Magic Vs 3 Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। डिस्प्ले की बात करें तो Honor Magic Vs 3 में 7.92-इंच का प्राइमरी OLED डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 6.43-इंच OLED कवर डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में यूजर्स को 2,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 3840Hz PWM डिमिंग और 120Hz तक रिफ्रेश रेट मिलते हैं।

प्रोसेसर के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलता है। ये फोन Honor के स्व-विकसित RF चिप से लैस है।

कैमरा की बात करें तो Honor Magic Vs 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। ये फोन 50MP के मेन कैमरा, 40MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 8MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कवर स्क्रीन और मेन स्क्रीन में 16MP के सेंसर भी हैं।


बैटरी की बात करें तो इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए Honor Magic Vs 3 में 5G, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax/be के अलावा ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo, A-GPS, OTG और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

Honor Magic Vs 3 फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। इस फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 80,000 रुपए है। इस फोन के 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 88,000 रुपए और 16GB + 1TB कॉन्फिगरेशन की कीमत 1,00,000 रुपए है। ये फोन किलियन स्नो, टुंड्रा ग्रीन और वेलवेट ब्लैक में लॉन्च हुआ है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत

Samsung Galaxy Z Flip 6 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Samsung Galaxy Z Flip 6 Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। Samsung Galaxy Z Flip 6 में 120Hz रिफ्रेश रेट, प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के साथ इस फोन में 6.7-इंच FHD डायनामिक AMOLED 2X मेन स्क्रीन मिलता है। ये फोन 3.4-इंच IPS सेकेंडरी स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ है। ये फोन AI-बेस्ड इंटरप्रेटर, चैट असिस्ट, सर्किल टू सर्च और कुछ AI फीचर्स के साथ आया है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े हैं।

इस फोन में 4,000mAh की बैटरी मिलती है। ये फोन 50MP, OIS 12MP अल्ट्रावाइड रियर और 10MP सेल्फी शूटर के साथ पेश हुआ है। कनेक्टिविटी की बात करें तो, इसमें वाई-फाई 6 मिलता है। ये फोन ब्लूटूथ 5.3, NFC और USB टाइप-C पोर्ट के अलावा 12GB RAM के साथ दो मैमोरी वेरिएंट्स के साथ मार्केट में पेश हुआ है। Samsung Galaxy Z Flip 6 फोन की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत 1 लाख रुपए तय की गई है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story