×

HONOR Pad 9 Review: दमदार फीचर्स से लैस है ये फ़ोन, खरीदने से पहले जान लें इसका Review

HONOR Pad 9 Review: Honor Pad 9 में 12.1 इंच का डिस्प्ले है। यह 2.5K डिस्प्ले है। यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित मैजिकओएस 7.2 पर चलता है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 29 Feb 2024 11:22 AM IST
HONOR Pad 9 Review: दमदार फीचर्स से लैस है ये फ़ोन, खरीदने से पहले जान लें इसका Review
X

Honor Pad 9 Review: अगर आप Honor का लेटेस्ट टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको पहले रिव्यू जान लेना चाहिए। दरअसल कंपनी ने पिछले साल ही दिसंबर में Honor Pad 9 लॉन्च किया था। इस लेटेस्ट टैबलेट का फीचर कमाल का है। तो आइए जानते हैं Honor Pad 9 का रिव्यू, फीचर्स और कीमत:

Honor Pad 9 के फीचर्स

Honor Pad 9 के फीचर्स की बात करें तो इस टैब में 12.1 इंच का डिस्प्ले है। इसका रिज़ॉल्यूशन 2560 x 1600 पिक्सेल है। इसके अलावा इसमें ब्राइटनेस 500 निट्स है। ऑनर पैड 9 में 12.1 इंच का डिस्प्ले है। यह 2.5K डिस्प्ले है। यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित मैजिकओएस 7.2 पर चलता है। इसमें पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। टैबलेट में बिल्ट-इन स्पीकर भी हैं। बता दें इसमें 16जीबी तक टर्बो रैम की पेशकश की गई है। वहीं यह स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है।


बता दें प्रोसेसिंग स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है। इसका मतलब है कि 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज भी इसमें उपलब्ध है। बैटरी क्षमता की बात करें तो इस डिस्प्ले डिवाइस की बैटरी क्षमता करीब 8300mAh है। इसके अलावा इसमें 35W फास्ट चार्जिंग फंक्शन भी है। कंपनी इस डिवाइस के साथ अपने यूजर्स को पेन और कीबोर्ड सपोर्ट भी दे रही है। ऑडियो के लिए कंपनी ने 8 स्पीकर दिए हुए हैं, जिनमें साउंड इनहैंसमेंट फीचर भी है।

Honor Pad 9 की कीमत

ऑनर पैड 9 की कीमत की बात करें तो यूके में शुरुआती कीमत EUR 349 यानी 31,358 रुपये है। यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला मॉडल है। कंपनी ने इस pad को स्पेस ग्रे रंग में जारी किया है। इसे आप हाईऑनर, आर्गोस, अमेज़ॅन, वेरी और करीज़ आदि से खरीद सकते हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story