×

Airbag’ टेक्नोलॉजी से लैस होगा Honor का ये नया मॉडल, Honor X9b की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा

Honor X9b Airbag: आइए जानते हैं ऑनर कम्पनी के अपकमिंग स्मार्ट फोन Honor 9Xb से जुड़े डिटेल्स के बारे में....

Jyotsna Singh
Published on: 13 Feb 2024 4:30 PM IST
Honor X9b Airbag Technology Smartphones
X

Honor X9b Airbag Technology Smartphones 

Honor X9b Airbag: दिग्गज टेक कम्पनी Honor भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार में अपनी मजबूत पकड़ रखती है। ये कंपनी भारत में मिल रही तगड़ी प्रतिक्रिया को देखते हुए अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने डेट का खुलासा कर दिया है। जिसके अंतर्गत यह फोन भारत में 15 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। Honor 9Xb नाम से लांच होने जा रहे इस फोन में कई ऐसी खूबियां देखने को मिलेंगी जिन्हे आमतौर पर बिक्री किए जा रहे स्मार्टफोन्स में अब तक नहीं देखा गया है। इस फोन को कंपनी पिछले कई महीनों से तैयार कर रही है। खास खूबी के तौर पर कंपनी ने इस फोन में फोर व्हीलर्स में मिलने वाले फीचर की तर्ज पर एयरबैग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा भी कई बेहतरीन खूबियां इस फोन में देखने को मिलेंगी।

Honor 9Xb फीचर

Honor 9Xb में शामिल खूबियों की बात करें तो कंपनी द्वारा साझा किए गए एक टीज़र में एक शॉर्ट वीडियो में इस फोन की मजबूती को लेकर दर्शाया गया है कि थार गाड़ी के पहियों के नीचे इस फोन के नीचे आने के बाद भी फोन में एक खरोच तक नहीं आई। वहीं सबसे खास फीचर्स के तौर पर इस स्मार्टफोन में मौजूद एयरबैग टेक्नोलॉजी है। एयरबैग टेक्नोलॉजी को लेकर कंपनी का ये दावा है कि फोन को यदि 8-10 फीट की ऊंचाई से भी गिराया जाए तो भी इस फोन को और इसकी स्क्रीन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Honor 9Xb में कैमरा सेटअप फीचर

Honor 9Xb में शामिल कैमरा सेटअप की खूबियों की बात करें तो इस फोन में बेहतर प्रदर्शन के लिए 5800mAh की बैटरी के साथ 35W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम जैसी खूबियों को शामिल किया है वहीं इस फोन में मौजूद कैमेरा सेटअप के पिछले हिस्से में 108MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस, और एक एलईडी फ्लैश लाइड भी मिलने की संभावना की जा सकती हैं। इसके अलावा फोन के अगले हिस्से में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

Honor 9Xb डिस्प्ले फीचर

Honor 9Xb स्मार्टफोन में शामिल डिस्प्ले फीचर की बात करें तो इस फोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 1.5K रेजॉल्यूशन, 256 जीबी स्टोरेज, Android 13 पर बेस्ड MagicOS 7.2 ओएस का सपोर्ट के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU सपोर्ट, 12GB तक रैम, 8GB वर्चुअल रैम, समेत कई खास फीचर्स मिलने की उम्मीद की जा रही है।

Honor 9Xb कीमत

Honor 9Xb फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी अपने इस फोन को सनराइज ओरेंज, ब्लैक समेत कई कलर ऑप्शन्स में पेश कर सकती है। कम्पनी इस ईकॉमर्स मार्केट अमेजन पर बिक्री के लिए पेश कर सकती है। हाल ही में इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर ही देखा गया है।

यानी यूजर्स अमेजन से इस फोन को खरीद पाएंगे। इस फोन की कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच सकती है।



Admin 2

Admin 2

Next Story