TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बिना PAN Card के क्रेडिट स्कोर कैसे देखें, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

Pan Card Without Credit Score: कई बार क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए आपको पैन नंबर की जरूरत होती है, लेकिन कुछ आसान तरीकों से आप बिना पैन क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 13 April 2024 3:15 PM IST (Updated on: 13 April 2024 3:15 PM IST)
बिना PAN Card के क्रेडिट स्कोर कैसे देखें, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस
X

Pan Card Without Credit Score: लोन लेने के पिए क्रेडिट स्कोर का बेहतर होना बहुत जरूरी होता है। दरअसल क्रेडिट स्कोर हर मायने में काफी महत्वपूर्ण है। अब आपको चाहें क्रेडिट कार्ड लेना होगा या फिर कोई लोन लेना हो क्रेडिट स्कोर का बेहतर होना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में हर जगह आपसे क्रेडिट स्कोर की मांग जाता है। ऐसे में आप बिना pan card के भी क्रेडिट स्कोर देख सकते हैं। आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं। हालांकि, कई बार क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए पैन नंबर की जरूरत होती है, लेकिन कुछ आसान तरीकों से आप बिना पैन क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं।


दरअसल किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए एक बहुत अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए। बता दें बैंक बिना क्रेडिट स्कोर देखें बैंक लोन नहीं देते हैं। वहीं क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड, या CIBIL, क्रेडिट स्कोर प्रदान करता है। लेकिन अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो भी आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर पाते हैं। तो आइए जानते हैं पैन नंबर के बिना क्रेडिट स्कोर चेक करने की पूरी प्रक्रिया क्या है:

बिना PAN Card के क्रेडिट स्कोर ऐसे देखें:

सबसे पहले आप आधिकारिक सिबिल वेबसाइट पर जाएं। फिर आप 'पर्सनल सिबिल स्कोर' चुनें।

अब इसके बाद 'अपना निःशुल्क सिबिल स्कोर प्राप्त करें।'

इसके बाद आपको एक लिंक मिलेगा, जिसमें आपको अपनी सभी जानकारीयों को भरनी होगी।

अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइवर का लाइसेंस या राशन कार्ड पर अंकित स्पेशल नंबर को दर्ज कर सकते हैं।

इसके बाद आप अपनी जन्मतिथि, अपना पिन कोड दर्ज करें। अब आप अपना राज्य भी चुनें।

अब अंत में आपनअपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, फिर 'स्वीकार' और जारी रखें ऑप्शन पर क्लिक करें।

ध्यान दें आपको अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए, अगले प्रोसेस पर अपने मोबाइल डिवाइस पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा। इसके बाद अब आपको 'जारी रखें' पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि, क्या आप डिवाइस को अपने अकाउंट से लिंक करना चाहते हैं। ऐसे में आपको अपनी पसंद के आधार पर हां या ना चुनना होगा।

अब आपको एक पेज दिखाई देगा, जिसमें आपको ऑप्शन में मिलेगा कि, 'आपने सफलतापूर्वक पंजीकरण कर लिया है।

अब अपना सिबिल स्कोर देखने के लिए आपको 'डैशबोर्ड पर जाएं' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर दिखाई देगा।

क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होना महत्वपूर्ण होता है। आपका स्कोर 900 के आसपास होगा तो संभावना है कि आपको जल्द कम ब्याज पर लोन मिल जाएगा।

CIBIL Score मेंटेन करने के आपके पास बहुत सारे ऑप्शन हैं। बेस्ट क्रेडिट स्कोर के लिए सबसे पहले आपको सभी लोन और क्रेडिट कार्ड की पेमेंट को समय से करना होगा। ऐसे में अगर आप समय से इसे मेंटेन करेंगे तो आपका क्रेडिट स्कोर मेंटेन रहेगा।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story