TRENDING TAGS :
X Calling फीचर ने बढ़ाई प्राइवेसी की चिंता, ऐसे करें Audio- Video कॉलिंग बंद
X Audio Video Calling फीचर ने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर चिंता बढ़ा दी है। इस फीचर के जरिए कॉल करने वाले यूजर्स के IP Address भी जान सकते हैं।
X Audio Video Calling: सोशल मीडिया प्लेटफार्म X ने पिछले दिनों सभी यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो फीचर को पेश किया था। पहले यह फीचर सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था। लेकिन इस फीचर के फ्री होते ही यूजर्स की परेशानी बढ़ गई। दरअसल इस फीचर के जरिए यूजर्स को बिना फोन नंबर के ही एक्स पर वीडियो और ऑडियो कॉल करने का ऑप्शन मिलता है।
X Calling ने बढ़ाई यूजर्स की मुश्किलें
X ने जब से ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को फ्री किया है यूजर्स की परेशानी बढ़ गई है। ये फीचर अब सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। दरअसल इस फीचर ने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर चिंता बढ़ा दी है। इस फीचर के कारण कॉल करने वाले यूजर्स IP Address भी आसानी से जान सकते हैं। हालांकि अगर यूजर्स को इसे डिसेबल करने का ऑप्शन पता हो तो इस मुश्किल से बच भी सकते हैं। हालांकि, अगर यूजर्स अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी ज्यादा चिंतित हैं तो इस प्लेटफॉर्म पर आने वाली कॉल रिसीव ना करें। साथ ही इस ऐप पर दूसरे यूजर से आईपी एडरेस छिपाने का ऑप्शन मिलता है। तो आइए जानते हैं X पर ऑडियो वीडियो कॉलिंग कैसे डिसेबल करें
X पर ऑडियो वीडियो कॉलिंग कैसे डिसेबल करें (How to disable Audio Video Calling on X):
सबसे पहले यूजर्स अपने X को ओपन कर लें।
अब इसके बाद आपको मैसेज के आइकन पर जाना होगा और फिर इसे क्लिक करना है।
मैसेज सेक्शन ओपन करते ही यूजर्स को दाईं ओर ऊपर कोने में ‘सेटिंग’ आइकन दिखेगा जिसपर उन्हें क्लिक करना है।
अब यहां यूजर्स को इनेबल ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें टॉगल बटन से कॉलिंग फीचर बंद किया जा सकता है।
इस तरीके को फॉलो कर यूजर्स ऑडियो-वीडियो कॉल सर्विस को बंद कर सकते हैं।
ध्यान दें अगर कोई यूजर अपने प्राइवेसी को लेकर चिंतित नहीं हैं तो यूजर्स IP एडरेस हाइड करके भी एक्स पर ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर को यूज कर सकते है।
हालांकि, इसके लिए यूजर्स को ‘Enhanced call privacy’ टॉगल ऑन करना होगा।
इसके अलावा ऐप यूजर्स को यह कंट्रोल भी देता है कि उन्हें कौन से यूजर्स कॉल कर सकते हैं।