×

Paytm UPI: इन आसान स्टेप्स से पेटीएम पर लिंक करें अपना बैंक एकाउंट, फटाफट होगा रूपयों का लेन-देन

Paytm UPI: पेटीएम (Paytm) की मदद से आप आसानी से मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच (DTH) रिचार्ज, ब्रॉडबैंड बिल पेमेंट, बिजली बिल, मूवी टिकट बुकिंग और गैस सिलेंडर बुकिंग के साथ कई काम कुछ ही सेंकेंड में कर सकते हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 8 Aug 2022 6:12 PM IST
Paytm UPI
X

पेटीएम यूपीआई (फोटो- सोशल मीडिया)

Link Bank Account with Paytm UPI: डिजिटलाईजेशन के दौर में आजकल ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम सबसे ज्यादा चलता है। कैशलेस के जमाने में चाहे कोई भी छोटा सामान लेना हो या फिर बड़ा सामान लेना हो पेमेंट ऑनलाइन मोड में लेने की सुविधा होती है। ऐसे में ऑनलाइन पेमेंट के लिए कई ऐप्स लॉन्च हुई हैं जिसके जरिए आसानी से कुछ सेकेंड में पैसों का लेन-देन हो जाता है। इन ऐप्स में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऐप पेटीएम (Paytm) है। पेटीएम (Paytm) का स्कैनर आजकल बड़ी दुकानों से लेकर ठेला लगाने वाले विक्रेता भी रखते हैं। पेटीएम (Paytm) की मदद से आप आसानी से मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच (DTH) रिचार्ज, ब्रॉडबैंड बिल पेमेंट, बिजली बिल, मूवी टिकट बुकिंग और गैस सिलेंडर बुकिंग के साथ कई काम कुछ ही सेंकेंड में कर सकते हैं।

मोबाइल में पेटीएम (Paytm) एप पर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए यूजर के पास 2 ऑप्शन होते हैं। इसमें पहला Paytm Wallet की मदद से और दूसरा यूपीआई आईडी (UPI ID) की मदद से। इस ऑप्शन में आगे बढ़ने पर अगर paytm Wallet का ऑप्शन आता है। तो आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड किसी की मदद से पैसे डाल कर पेमेंट कर सकते हैं।

इसी में अगर यूपीआई आईडी (UPI ID) के जरिये पेमेंट करते हैं तो पेटीएम (Paytm) पर बैंक एकाउंट लिंक कराना जरूरी होता है। ऐसे में अगर आपका बैंक एकाउंट पेटीएम (Paytm) से लिंक नहीं है तो यहां आपको पेटीएम (Paytm) को बैंक एकाउंट से लिंक करने का तरीका बताते हैं।

पेटीएम (Paytm) में बैंक अकाउंट ऐड करें
Add Bank Account in Paytm

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर पेटीएम (Paytm) ऐप को डाउनलोड करना होगा।

इसके बाद पेटीएम पर अपना अकाउंट बनाएं। फिर अपनी आईडी क्रिएट करें।

आईडी बनाने के लिए आप उसी मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाइए, जोकि मोबाइल नंबर आपके बैंक एकाउंड में लिंक हो।

अब इसके बाद पेटीएम (Paytm) ऐप में लेफ्ट साइड में आ रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद इसमें कुछ विकल्प खुलकर आएंगें।

इन विकल्पों में आप पेटीएम सेटिंग (Paytm Settings) पर जाकर क्लिक करना होगा।

इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाग अब आपको UPI & Linked Bank Accounts के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

यहां आपको देश के सभी बैंकों की लिस्ट दिखाई देगी, जिनको आपने पहले से लिंक किए हुए हैं।

पेटीएम (Paytm) में नया अकाउंट बनाने के लिए Add Another Bank Account पर क्लिक करें।

इसके बाद वैरिफिकेशन के लिए इस विकल्प Proceed to Send Text पर क्लिक करें। वैरिफिकेशन कोड डालें।

फिर आपके सामने बैंकों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। अब जो आपका बैंक हो, उस पर क्लिक कीजे।

ये स्टेप फॉलो करने के बाद आपसे आपके बैंक खाते की डिटेल पूछी जाएगी, इन डिटेल्स को भर दीजे। इसके बाद आपका नया पेटीएम एकाउंट बन जाएगा।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story