TRENDING TAGS :
Aadhar Card का कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल, बस घर बैठे ऐसे करें लॉक
Aadhar Card Lock: आधार कार्ड पहचान पत्र के साथ-साथ देश के सभी नागरिकों के लिए एक जरूरी दस्तावेज भी बन चुका है। ऐसे में आप अपने आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल होने से बचा सकते हैं।
Adhar Card Lock: आज के समय में किसी भी प्रोफेशनल काम से लेकर पर्सनल काम तक आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही हैं। दरअसल आधार कार्ड पहचान पत्र के साथ-साथ देश के सभी नागरिकों के लिए एक जरूरी दस्तावेज भी बन चुका है और जब इसका गलत इस्तेमाल होता है तो बहुत दिक्कत भी हो जाती है। इसे रोकने के लिए UIDAI ने आधार कार्ड को लॉक करने की सुविधा भी दी हुई है। जिसके बारे में सबको पता होना चाहिए।
ऐसे में आप अपने आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल होने से बचा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपके पास 16 अंकों का वीआईडी नंबर होना चाहिए। अगर आपके पास वीआईडी नहीं है तो आप एसएमएस सेवा या यूआईडीएआई वेबसाइट के जरिए भी एक वीआईडी जनरेट कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं आधार कार्ड लॉक करने का तरीका:
ऐसे करें घर बैठें आधार कार्ड लॉक (How to lock Aadhar Card):
इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपको अब 'My Aadhaar' के टैब पर क्लिक करना होगा।
आपके मोबाइल पर जब Aadhaar Services सेक्शन खुल जाए तो आप फिर 'Aadhaar Lock/Unlock' पर क्लिक करें।
अब इसके बाद आप 'Lock UID' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब अपना आधार नंबर, नाम और पिन कोड डालें।
जिसके बाद आपको 'Send OTP' पर क्लिक करना होगा।
अब ओटीपी डालें। OTP डालते ही आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।
SMS के जरिए आधार को इस तरह लॉक करें: (Aadhar Card Lock Through SMS):
इसके लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड से लिंक अपने मोबाइल नंबर से 1947 पर मैसेज भेजना होगा।
फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से GETOTP और आधार नंबर के आखिरी 4 डिजीट लिखकर 1947 पर भेजना होगा।
मान लें अगर आपका आधार नंबर 123456789012 है तो आपको GETOTP 9012 लिखकर मैसेज भेजना होगा।
फिर ओटीपी आने के बाद LOCKUID OTP के साथ आधार के आखिरी 4 डिजीट लिखकर मैसेज भेजें।
अगर आपका आधार नंबर 123456789012 है और OTP नंबर 123456 है तो आपको LOCKUID 9012 123456 लिखकर भेजना होगा।
इतना करते ही इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।