×

WhatsApp Call Record: इस तरह से कर सकते हैं विडियो कॉल रिकॉर्ड, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

WhatsApp Call Record: विडियो कॉल से लेकर ऑडियो कॉल तक को बेहतर बनाने के लिए यूजर्स को खास सुविधा देती रहती है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सऐप कॉल को आसानी से रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 8 March 2024 11:07 AM IST
WhatsApp Call Record: इस तरह से कर सकते हैं विडियो कॉल रिकॉर्ड, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
X

WhatsApp Call Record: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स पेश करता रहता है। वहीं पुराने फीचर्स को भी समय समय पर अपडेट करता है। आज के समय में दुनियाभर के बहुत सारे यूजर्स कॉलिंग के लिए व्हाट्सऐप का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। विडियो कॉल से लेकर ऑडियो कॉल तक को बेहतर बनाने के लिए कंपनी भी यूजर्स को अलग अलग सुविधा देती रहती है। कई बार ऐसा होता है कि हमें कॉल रिकॉर्ड करने की जरूरत पड़ती है। तो ऐसे में क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड भी किया जा सकता है। अगर नहीं जानते तो हम यहां आपको बता रहे कि, WhatsApp Call Record कैसे करते हैं:

इस तरह करें व्हाट्सऐप कॉल रिकॉर्ड (How to record WhatsApp Call):

एंड्रॉयड में व्हाट्सऐप वॉयस कॉल रिकॉर्ड प्रोसेस

अगर आपको एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करना है तो सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर खोलें और Call Recorder: Cube ACR" ऐप को सर्च करें।

अब आप Cube ACR ऐप को डाउनलोड कर लें और आप अपने फोन में ओपन करें।

इसके बाद आप अब व्हाट्सऐप में जाएं और किसी को कॉल करें या किसी का कॉल रिसीव करें।

अब इसके बाद कॉल के दौरान, आपको "Cube Call" का एक विडजेट दिखाई देगा।


अगर आपको स्क्रीन पर यह ऑप्शन ना दिखाई दे, तो आप Cube Call ऐप को खोलें और फिर वॉयस कॉल के लिए "Force VoIP Call" के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें।

इसे सिलेक्ट करते ही यह ऐप अपने आप ही व्हाट्सऐप वॉयस कॉल रिकॉर्ड कर लेगा।

इसके बाद यह ऑडियो फाइल आपके डिवाइस के इंटरनल मेमोरी में खुद ब खुद ही सेव हो जाएगा।

iPhone में व्हाट्सऐप वॉयस कॉल प्रोसेस

आईफोन के लिए व्हाट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मैक में QuickTime ऐप को डाउनलोड करना होगा, जो बिल्कुल मुफ्त होता है।

इसके बाद अब आप अपने आईफोन को मैक से कनेक्ट करें और फिर QuickTime ऐप को ओपन कर लें।

अब आप "File" ऑप्शन में जाएं और "New Audio Recording" का ऑप्शन चुनें।

इसे चुनने के बाद अब आप अपने iPhone को रिकॉर्डिंग डिवाइस के तौर पर चुनें और फिर QuickTime ऐप में दिख रहे Record के ऑप्शन को क्लिक करें।

अब आईफोन से व्हाट्सऐप कॉल करें और एड यूजर आइकन पर क्लिक कर लें।

अब आप उस इंसान को कॉल करें, जिसके कॉल को आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं। इसके बाद आपकी वॉयस कॉल अपने आप ही रिकॉर्ड हो जाएगी और उसकी ऑडियो फाइल आपके मैक में सेव हो जाएगी।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story