×

HP Omnibook X और HP Elitebook Ultra लॉन्च, जानें Review

HP Omnibook X And HP Elitebook Ultra Review: HP ने अपने लेटेस्ट लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। कंपनी अपने तगड़े फीचर्स वाले दो लैपटॉप को मार्केट में उतारा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 5 Aug 2024 9:29 AM IST
HP Omnibook X And HP Elitebook Ultra
X

HP Omnibook X And HP Elitebook Ultra

HP Omnibook X And HP Elitebook Ultra Review: HP ने अपने लेटेस्ट लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। कंपनी अपने तगड़े फीचर्स वाले दो लैपटॉप को मार्केट में उतारा है। ये AI टेक्निक के साथ HP Omnibook X और HP Elitebook Ultra नाम से पेश आए हैं। इस लैपटॉप में अल्ट्रा मॉडल कॉर्पोरेट मिलता है। इसके अलावा भी इसके अन्य स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स काफी बेहतरीन है। तो ऐसे में आइए जानते हैं HP Omnibook X और HP Elitebook Ultra के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

HP Omnibook X के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत और रिव्यू (HP Omnibook X Features, Review, Specifications And Price):

HP Omnibook X के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत और रिव्यू (HP Omnibook X Features, Review, Specifications And Price) की बात करें तो HP Omnibook X लैपटॉप में 14 इंच का IPS टच डिस्प्ले मिलता है, जो 2.2k रिजॉल्यूशन और 300 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। इस लैपटॉप में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एक्स एलीट प्रोसेसर दिया गया है। ये लैपटॉप क्वालकॉम एड्रेनो ग्राफिक्स के साथ आता है। इस लैपटॉप में 45 TOPS NPU मिलता है जो यूजर्स को जनरेटिव AI काम में मदद करता है।स्टोरेज की बात करें तो ये लैपटॉप 16GB तक रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज देता है। HP Omnibook X लैपटॉप में 59Whr की बैटरी दी गई है। ये लैपटॉप 26 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है। ये नया लैपटॉप विंडोज 11 पर चलता है। इस लैपटॉप में 5MP IR वेब कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें WiFi 7, ब्लूटूथ 5.4, दो USB टाइप-C पोर्ट, USB टाइप-A पोर्ट और हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो जैक मिलता है।


HP Elitebook Ultra के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत और रिव्यू (HP Elitebook Ultra Features, Review, Specifications And Price):

HP Elitebook Ultra के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत और रिव्यू (HP Elitebook Ultra Features, Review, Specifications And Price) की बात करें तो ये लैपटॉप कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। HP Elitebook Ultra लैपटॉप में 14 इंच का टच डिस्प्ले मिलता है। ये लैपटॉप 2.2k स्क्रीन रिजॉल्यूशन और 300 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। ये लैपटॉप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एक्स एलीट चिपसेट से लैस है और एड्रेनो ग्राफिक्स को सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में AI टास्क के लिए 45 TOPS NPU टेक्निक मिलता है। ये लैपटॉप 32GB तक रैम और 1TB तक SSD स्टोरेज के साथ आता है। इस लैपटॉप में 59Wh की बैटरी मिलती है जो 65W USB टाइप-C चार्जर को सपोर्ट करती है। ये लैपटॉप Windows 11 पर काम करता है। इस लैपटॉप में 5MP IR वेब कैमरा है।

HP Elitebook Ultra लैपटॉप HP इमेज पैड और इमेज सेंसर-आधारित क्लिक पैड के साथ एक पूर्ण-आकार के बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है। इस नए डिवाइस में डुअल ऐरे माइक्रोफोन और डुअल स्टीरियो स्पीकर दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस लैपटॉप में WiFi 6E, ब्लूटूथ 5.2, दो USB टाइप-C पोर्ट, USB टाइप-A पोर्ट और एक हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो जैक फीचर्स दिया गया है।

HP Omnibook X और HP Elitebook Ultra की कीमत (HP Omnibook X And HP Elitebook Ultra Price):

HP Omnibook X और HP Elitebook Ultra की कीमत (HP Omnibook X And HP Elitebook Ultra Price) की बात करें तो HP Elitebook Ultra एटमॉस्फेरिक ब्लू रंग में 1,69,934 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ आता है। HP Omnibook X सिल्वर कलर में 1,39,999 रुपए की शुरुआती कीमत में आता है। दोनों लैपटॉप को एचपी वर्ल्ड स्टोर्स और एचपी ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।


Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story