×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Huawei FreeBuds Pro 2: सस्ते में दमदार बैटरी बैकअप वाला ईयरबड लांच, जानें फीचर्स और कीमत

HUAWEI FreeBuds Pro 2 Launch : चाइनीज़ टेक कम्पनी HUAWEI ने अपने नए ईयरबड FreeBuds Pro 2 को लांच कर दिया है। 27 जुलाई से यह ईयरबड चीन के बाजार में उपलब्ध होगा।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 17 July 2022 1:27 PM IST
Huawei FreeBuds Pro 2
X

Huawei FreeBuds Pro 2 (Image Credit : Social Media)

HUAWEI FreeBuds Pro 2 Launch : दिग्गज चाइनीज़ टेक कम्पनी HUAWEI ने अपने आधिकारिक Weib एकाउंट से जानकारी साझा करते हुए बताया कि वह दुनिया का पहला HWA या Hi-Res वायरलेस ऑडियो प्रमाणित TWS ईयरबड FreeBuds Pro 2 लांच कर चुका है, ईयरबड 27 जुलाई से चीन के बाजार में उपलब्ध होगा। यह नया ईयरबड बाजार में Apple के AirPods Pro को टक्कर देगा, आइये जानते हैं ईयरबड के बारे में विस्तृत जानकारी-

Huawei FreeBuds Pro 2 Specification

Huawei FreeBuds Pro 2 के बॉक्स पर Hi-Res वायरलेस प्रमाणन के साथ HWA प्रमाणन चिह्न मौजूद है। यह ब्लूटूथ 5.2 और एलडीएसी, एएसी और एसबीसी डिकोडिंग को भी सपोर्ट करता है। Huawei FreeBuds Pro 2 में तीन माइक्रोफोन और एक 11mm यूनिट है जिसकी फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 14 Hz से 40 kHz है। प्रत्येक Huawei FreeBuds Pro 2 हेडसेट का वजन 5.9 ग्राम है। यह 47dB तक की शोर में कमी की गहराई भी प्रदान करता है। इस हेडसेट में नॉइज़ कैंसिलेशन के लिए तीन मोड दिए गए हैं जिसमें नार्मल, रेस्ट और सुपर, साथ ही एक आऊटडोर अवेयरनेस मोड भी शामिल है। ईयरबड पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP54 सर्टिफाइड है।

Huawei FreeBuds Pro 2 अन्य ईयरबड्स की तरह शोर का पता लगा सकता है और कॉल के दौरान उन्हें कम कर सकता है। एक नई नेटवर्क तकनीक का प्रयोग कर Huawei अपने ऑडियो क़्वालिटी में और सुधार कर रहा है। Huawei FreeBuds Pro 2 Battery को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है हालांकि ब्रांड ने यह दावा किया है कि उपयोग किए जाने पर 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। एक बार चार्ज करने पर एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ 4 घंटे का प्लेबैक और बिना 6.5 घंटे तक चलेगा।

Huawei FreeBuds Pro 2 Price

Huawei FreeBuds Pro 2 चीनी बाजार में 27 जुलाई को Huawei Watch 3 Pro ईसीजी वर्जन, Smart Screen S Pro 86, नए MateBook X Pro, Matepad Pro 11 and Huawei Enjoy 50 Pro के साथ उपलब्ध होगा। वैश्विक स्तर पर, Huawei FreeBuds Pro 2 लगभग 200 डॉलर (लगभग 1400 CNY) में बिकेगा और सिल्वर फ्रॉस्ट, सिरेमिक व्हाइट और नए सिल्वर ब्लू रंगों में आता है। Huawei Freebuds Pro 2 एक साधारण बॉक्स में USB-A से USB-C केबल और S/M/L ईयरटिप्स के तीन सेट के साथ आता है।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story