×

Huawei Matebook E : चीन में लॉन्च हुआ दमदार कैमरे वाला जबरदस्त 2-in-1 Laptop, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

Huawei Matebook E : Huawei Matebook E में 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज मिल रही है। इसके साथ Intel Core i 5 वेरियंट की कीमत 69,700 के आसपास बताई जा रही है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 19 Nov 2021 4:34 PM IST
चीन में लॉन्च हुआ दमदार कैमरे वाला जबरदस्त 2-in-1 Laptop
X

चीन में लॉन्च हुआ दमदार कैमरे वाला जबरदस्त 2-in-1 Laptop(कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Huawei Matebook E : Huawei कम्पनी ने चीन में Huawei Matebook E को लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में 2 इन 1 की सुविधा दी जा रही है। Huawei लैपटॉप सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत कर रहा है। यूजर्स इस लैपटॉप (Laptop) को लेकर काफी तेजी से चर्चा कर रहे हैं क्योंकि इस लैपटॉप में दमदार कैमरा क्वालिटी (camera quality), धमाकेदार फीचर्स और बड़ी स्क्रीन दी जा रही है। आइए जानते हैं इस लैपटॉप के फीचर्स के बारे में।

Huawei Matebook E लैपटॉप में 12.6 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा रही है। यह Huawei कंपनी का लैपटॉप जिसमें नोटबुक ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 6 जैसे कई आधुनिक वायरलेस कनेक्टिविटी की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इसमें 3.5 मिमी हेडफोन जैक और थंडरबोल्ट 4 पोर्ट की सुविधा दी जा रही है। इस लैपटॉप में फ्रंट में 8 MP का कैमरा और पीछे की तरफ 13 MP का कैमरा दिया जा रहा है।

Huawei Matebook E कीमत

आपको बता दें कि इस नए Huawei Matebook E में 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज मिल रही है। इसके साथ Intel Core i 5 वेरियंट की कीमत 69,700 के आसपास बताई जा रही है। 16 GB RAM और 512 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत CNY 6,999 होगी जो लगभग 81,400 रुपये है। 16 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ CNY 7,999 की कीमत उपलब्ध है जो भारतीय मुद्रा में लगभग 93,000 रुपये है।

Huawei Matebook E लैपटॉप में 12.6 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा रही(कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Huawei Matebook E लैपटॉप के फीचर्स

Huawei Matebook E लैपटॉप की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है और इसमें 240 पीपीआई पिक्सेल दिया जा रहा है। यह डिवाइस 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i7-1160G7 चिपसेट द्वारा दिया जा रहा है और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 16 जीबी तक एलपीडीडीआर4एक्स रैम पैक करता है। यह Huawei Matebook E लैपटॉप विंडोज 11 पर चलता है।




Shraddha

Shraddha

Next Story