×

लॉन्च होते ही छा गई Huawei Pura 70 Series, जानें कैसा है Review

Huawei Pura 70 Series: कंपनी द्वारा इस सीरीज में कंपनी ने चार स्मार्टफोन मॉडल Pura 70 Pura 70 Pro Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra को लॉन्च किया गया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 20 April 2024 2:15 PM IST (Updated on: 20 April 2024 2:16 PM IST)
लॉन्च होते ही छा गई Huawei Pura 70 Series, जानें कैसा है Review
X

Huawei Pura 70 Series: अगर आप बेहतरीन कैमरा और क्वालिटी वाले फोन का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। Huawei ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Huawei Pura 70 Series को लॉन्च कर दिया है। ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध हो गए हैं। बता दें कि कंपनी द्वारा इस सीरीज में कंपनी ने चार स्मार्टफोन मॉडल Pura 70 Pura 70 Pro Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra को लॉन्च किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की ये सीरीज चीन में लॉन्च हुई है। जल्द ही भारत में भी इसे लॉन्च किया जा सकता है।

दरअसल Huawei ने चारों ही फोन को 50MP कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। लेकिन इस फोन के कलर वेरिएंट और बैटरी स्पेक्स अलग-अलग हैं। तो ऐसे में अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप इनका रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं Huawei Pura 70 Series का रिव्यू, फीचर्स और कीमत के बारे में:

Huawei Pura 70 Series का रिव्यू और फीचर्स (Huawei Pura 70 Series Review And Features):

Huawei Pura 70

Huawei Pura 70 का रिव्यू और फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस सीरीज में चार स्मार्टफोन मॉडल Pura 70, Pura 70 Pro, Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra को लॉन्च किया है। साथ ही HUAWEI Pura 70 चार कलर ऑप्शन Feather black, Cherry rose red, snowy white, ice crystal blue के साथ लॉन्च हुई है। साथ ही कंपनी द्वारा इस सीरीज को तीन वेरिएंट 12GB+1TB, 12GB+512GB और 12GB+256GB में लॉन्च किया गया है।

Huawei Pura 70 Pro के कैमरे की बात करें तो इस फोन को 50MP मेन, 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 12 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं इस फोन को 13MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है। Huawei Pura 70 Series की बैटरी की बात करें तो ये फोन 4900mAh बैटरी के साथ लाया गया है।

Huawei Pura 70 Pro

इसके अलावा HUAWEI Pura 70 Pro की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन Feather black, Roland purple, snowy white के साथ पेश किया है। इसे तीन वेरिएंट 12GB+1TB, 12GB+512GB और 12GB+256GB में लॉन्च किया है।

HUAWEI Pura 70 के कैमरे की बात करें तो इस फोन को 50MP मेन, 12.5MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 48MP मैक्रो टेलीफोटो लेंस के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन को 13MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है। ये फोन 5050mAh बैटरी के साथ लाया गया है।


Huawei Pura 70 Pro +

HUAWEI Pura 70 pro + को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन Light Woven Silver, Phantom Black, String White के साथ मार्केट में उतारा है। ये फोन दो वेरिएंट 16GB+1TB और 16GB+512GB में भी लॉन्च हुआ है। HUAWEI Pura 70 pro plus के कैमरे की बात करें तो इस फोन को 50MP मेन, 12.5MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 48 मैक्रो टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। इस फोन को 13MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है। HUAWEI Pura 70 pro plus फोन 5,050mAh बैटरी के साथ लाया गया है।

Huawei Pura 70 Ultra

वहीं HUAWEI Pura 70 Ultra की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन star black, mocha brown, starburst white, Chanson Green के साथ पेश किया है। इसके अलावा इसे दो वेरिएंट 16GB+1TB और 16GB+512GB में लॉन्च किया है। HUAWEI Pura 70 के कैमरे की बात करें तो इस

फोन को 50MP मेन, 40MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 50 मैक्रो टेलीफोटो लेंस के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन को।13MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है। HUAWEI Pura 70 के बैटरी की बात करें तो ये फोन 5200mAh बैटरी के साथ लाया गया है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story