TRENDING TAGS :
Huawei Pura 70 Ultra vs Honor 200: दोनों में से कौन सा फोन है बेस्ट ?
Huawei Pura 70 Ultra vs Honor 200: मार्केट में बहुत सारे स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जो अपने तगड़े फीचर्स के कारण पॉपुलर हैं।
Huawei Pura 70 Ultra vs Honor 200: मार्केट में बहुत सारे स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जो अपने तगड़े फीचर्स के कारण पॉपुलर हैं। Huawei Pura 70 Ultra vs Honor 200 भी इनमें से एक है। tw दोनों ही फोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि, Huawei Pura 70 Ultra vs Honor 200 में से कौन सा फोन है बेस्ट:
Honor 200 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Honor 200 Features, Launch Date And Price):
Honor 200 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े होने वाले हैं। ऑनर 200 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच के साथ फुलएचडी OLED 120 हर्ट्ज़ कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 4nm भी है। ये फोन एड्रेनो 735 GPU के साथ आता है। ये फोन 12 जीबी व 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी व 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता हैं। ये फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड MagicOS 8.0 पर चलता है।
HONOR 200 Pro डुअल सिम को सपोर्ट करता है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Honor 200 सीरीज की कीमत की बात करें तो इसके 12GB + 256GB की कीमत 31,000 रुपए, 12GB + 512GB और 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 34,400 रुपए है। तो वहीं 16GB + 512GB की कीमत 36,700 रुपए है।
Honor 200 Pro की कीमत की बात करें तो, इसके 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 40,200 रुपए और CNY 3,799 43,600 रुपए है। इस फोन के 16GB + 512GB और 16GB + 1TB मॉडल की कीमत क्रमशः 45,000 रुपए और 51,600 रुपए तय की गई है।
Huawei Pura 70 Ultra का रिव्यू, फीचर्स और कीमत (Huawei Pura 70 Ultra Features, Review And Launch Date):
Huawei Pura 70 Ultra का रिव्यू, फीचर्स और कीमत की बात करें तो Huawei का Camera बेस्ट है। इस फोन में यूजर्स को 1-इंच 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक रिट्रेक्टेबल लेंस मिलता है। ये फोन OIS के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और ऑटोफोकस के साथ 40MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ मार्केट में मौजूद है। ये फोन 50MP मेन सेंसर, 48MP टेलीफोटो लेंस और 12.5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आता है।
Huawei Pura 70 Ultra स्मार्टफोन Black, White, Brown और Green कलर में आता है। Huawei Pura 70 Ultra स्मार्टफोन में 6.8 इंच की LTPO OLED स्क्रीन 1260 X 2844 रेजोल्यूशन मिलता है। Huawei Pura 70 Ultra Battery के लिए इस फोन में 5,200 की बैटरी दी गई है, जो 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करता है।
Huawei Pura 70 Ultra फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हार्मनी ओएस 4.2 पर काम करता है। Huawei Pura 70 Ultra में ड्यूल सिम, 5जी, वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, एक आईआर ब्लास्टर और सैटेलाइट कॉलिंग फीचर्स मिलता हैं। इस फोन में IP68-रेटेड चेसिस दिया गया है।
Huawei Pura 70 Ultra की कीमत ( Huawei Pura 70 Ultra Price) की बात करें तो इसके 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत (करीब 1,15,238 रुपए) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत (करीब 1,26,929 रुपए) है। इस फोन को स्टार ब्लैक, स्टारबर्स्ट व्हाइट, मोचा ब्राउन और चैनसन ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।