TRENDING TAGS :
Huawei Pura 70 Ultra vs Lava Blaze X: फीचर्स के मामले में बेहतर कौन
Huawei Pura 70 Ultra vs Lava Blaze X: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है।
Huawei Pura 70 Ultra vs Lava Blaze X: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। Huawei Pura 70 Ultra और Lava Blaze X फोन कई फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। ऐसे में आइए जानते हैं Huawei Pura 70 Ultra vs Lava Blaze X में से कौन सा फोन है बेहतर:
Huawei Pura 70 Ultra के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Huawei Pura 70 Ultra Features, Review And Price):
Huawei Pura 70 Ultra के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Huawei Pura 70 Ultra Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Huawei Pura 70 Ultra में 6.8 इंच की LTPO OLED स्क्रीन 1260 X 2844 रेजोल्यूशन मिलता है। Huawei Pura 70 Ultra के कैमरे की बात करें तो इसमें 1-इंच 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक रिट्रेक्टेबल लेंस मिलता है। ये फोन OIS के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और ऑटोफोकस के साथ 40MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आता है। ये फोन 50MP मेन सेंसर, 48MP टेलीफोटो लेंस और 12.5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस से लैस है। Huawei Pura 70 Ultra स्मार्टफोन Black, White, Brown और Green कलर में उपल्ब्ध है। Huawei Pura 70 Ultra के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,200 की बैटरी दी गई है। Huawei Pura 70 Ultra स्मार्टफोन की कीमत करीब 74,000 रुपए है।
Lava Blaze X के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Lava Blaze X Features, Review And Price):
Lava Blaze X के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Lava Blaze X Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। Lava Blaze X 5G में 6.67 इंच का HD+ 3D कर्व एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, हाई रिजॉल्यूशन, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ आता है। स्टोरेज और रैम के लिए Lava Blaze X में 4GB, 6GB और 8GB रैम के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। कैमरा (Lava Blaze X Camera Review) की बात करें तो, ये फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी (Lava Blaze X Battery Review) की बात करें तो Lava Blaze X फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Lava Blaze X में डुअल सिम, 5G, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। ये फोन वाई-फाई, ब्लूटूथ को सपोर्ट करता है। ये फोन OS के लिए स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर काम करता है। कंपनी एंड्राइड 15 ओएस और 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट देती है। Lava Blaze X की कीमत (Lava Blaze X Price in India) की बात करें तो इस फोन के 4GB रैम +128GB वैरियंट की कीमत 14,999 रुपए है। इसके 6GB रैम +128 जीबी मॉडल की कीमत 15,999 रुपए है। इसके टॉप मॉडल 8GB रैम +128 जीबी की कीमत 16,999 रुपए है। इस फोन को कंपनी ने टाइटेनियम ग्रे और स्टरलाइट पर्पल जैसे दो कलर लॉन्च किए हैं। Lava Blaze X फोन को अमेजन और अन्य प्लेटफार्म से यूजर्स खरीदा जा सकता है।