Huawei Pura 70 Ultra vs Realme 12+ 5G: कौन सा फोन है बेहतर

Huawei Pura 70 Ultra vs Realme 12+ 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Huawei Pura 70 Ultra और Realme 12+ 5G को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 5 July 2024 4:30 AM GMT (Updated on: 5 July 2024 4:30 AM GMT)
Huawei Pura 70 Ultra vs Realme 12+ 5G
X

Huawei Pura 70 Ultra vs Realme 12+ 5G

Huawei Pura 70 Ultra vs Realme 12+ 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Huawei Pura 70 Ultra और Realme 12+ 5G को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ये दोनों ही फोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Huawei Pura 70 Ultra vs Realme 12+ 5G दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर:

Huawei Pura 70 Ultra के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Huawei Pura 70 Ultra Features, Review And Price):

Huawei Pura 70 Ultra के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Huawei Pura 70 Ultra Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Huawei Pura 70 Ultra फोन में यूजर्स को 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक रिट्रेक्टेबल लेंस दिया गया है। ये फोन OIS के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस से लैस भी है। इस फोन में ऑटोफोकस के साथ 40MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 50MP मेन सेंसर, 48MP टेलीफोटो लेंस और 12.5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस यूजर्स को मिलता है।

Huawei Pura 70 Ultra स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा Black, White, Brown और Green कलर में लॉन्च किया गया है। Huawei Pura 70 Ultra स्मार्टफोन 6.8 इंच की LTPO OLED स्क्रीन और 1260 X 2844 रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। Huawei Pura 70 Ultra Battery फोन में 5,200 की बैटरी दी गई है, जो 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


Huawei Pura 70 Ultra फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हार्मनी ओएस 4.2 पर काम करता है। Huawei Pura 70 Ultra में ड्यूल सिम, 5जी, वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, एक आईआर ब्लास्टर और सैटेलाइट कॉलिंग फीचर्स शामिल हैं। Huawei Pura 70 Ultra की कीमत (Huawei Pura 70 Ultra Price) की बात करें तो इसके 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत (करीब 1,15,238 रुपए) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत (करीब 1,26,929 रुपए) है।

Realme 12+ 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme 12+ 5G Features, Price And Review):

Realme 12+ 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme 12+ 5G Features, Price And Review) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर है। ये फोन 120 हर्ट्ज का अमोल्ड पैनल के साथ आता है। Realme 12+ 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन के टॉप पर पंच-होल-स्टाइल का नोच दिया गया है।

इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.67 इंच डिस्प्ले है। इसमें अमोल्ड डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट मौजूद है। रियलमी का ये स्मार्टफोन OIS के साथ 50MP Sony LYT600 का प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। रियलमी इस मॉडल में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

Realme 12+ 5G की कीमत (Realme 12+ 5G Price)

रियलमी 12+ 5G की भारत में शुरुआती कीमत (Realme 12+ 5G Price in India) 18,890 रुपए है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story