×

i phone 12 New Price : एप्पल कंपनी ने i phone 12 में भारी छूट का किया एलान, जानें नई कीमत

i phone 12 New Price : i phone कंपनी ने i phone 12 की कीमत में भारी कटौती का एलान किया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 12 Sept 2021 3:53 PM IST
i phone 12 में भारी छूट का किया एलान
X

  i phone 12 में भारी छूट का किया एलान (फोटो - सोशल मीडिया)

i phone 12 New Price : आई फोन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन खबर सामने आ रही है। कंपनी ने i phone 12 की कीमत में काफी भारी कटौती का एलान किया है। जिससे i phone यूजर्स i phone 12 को काफी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। यूजर्स को यह स्मार्टफोन 10,000 रुपये की छूट पर दिया जा रहा है। आइए जानते हैं i phone 12 सीरीज की नई कीमत के बारे में कई जानकारी। इसके साथ ही इस छूट की वजह भी।

i phone 12 mini का नया दाम


आई फोन कंपनी ने i phone 12 की नई कीमत को लेकर खुलासा किया है। i phone 12 mini स्मार्टफोन के 64 GB वर्जन में 10,000 की छूट दी जा रही है। पहले 64 GB वर्जन की कीमत 69,900 रुपये थी जिसे कम करके 59, 999 रुपये कर दिया गया है। 128 GB वेरियंट की कीमत 74,900 रुपये है जिसे नई छूट के साथ 64,999 रुपये में दिया जा रहा है। वहीं फोन का 256 GB वेरियंट जिसकी कीमत 84,900 की बजाय 74,999 में दिया जा रहा है।


i phone 12 Smartphone


i phone 12 (फोटो - सोशल मीडिया)


आईफोन 12 की नई कीमत की बात करें तो इसमें 64 GB वेरियंट में 12,901 रुपये की छूट दी जा रही है। जिसमें इस वेरियंट की कीमत 66,999 रुपये में दिया जा रहा है। वहीं यह स्मार्टफोन में 128 GB के वेरियंट में 84,900 रुपये की जगह 71,999 रुपये में दिया जा रहा है। वहीं 256 GB वेरियंट में 94,900 रुपये के स्मार्टफोन को 81,999 में खरीदने का मौका दिया जा रहा है।

i phone 12 स्पेसिफिकेशन

i phone 12 सीरीज की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह i phone 12 A 14 Bionic चिपसेट सपोर्ट के साथ आती है। i phone 12 mini और i phone 12 स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 12 MP अल्ट्रा वाइड एंगल और वाइड एंगल लेंस के साथ आता है।

जैसा की आप सभी को पता है एप्पल कंपनी की नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन सीरीज i phone 13 की 14 सितम्बर को लॉन्चिंग होने वाली है। इससे पहले कंपनी i phone यूजर्स के लिए i phone 12 सीरीज को काफी कम दामों में खरीदने का मौका दे रही है। i phone 13 स्मार्टफोन को ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 10,000 की छूट पर खरीद के लिए उपलब्ध किया जा रहा है।




Shraddha

Shraddha

Next Story