TRENDING TAGS :
First Mobile: 3 inch की स्क्रीन, खास फीचर्स, जानें कैसा था दुनिया का पहला फोन
दुनिया के पहले फोन का नाम IBM Simon था और इस फोन को स्मार्ट कंप्यूटर वाले कई बेहतरीन और अनोखे फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया था।
World First Phone: आज के समय में स्मार्टफोन सबसे जरूरी चीज बन चुका है। दुनिया में 96% लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। 4% लोग ही ऐसे हैं जो बहुत कम स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, खासकर जो लोग गांव से जुड़े हैं वहां की महिलाओं द्वारा स्मार्टफोन का इस्तेमाल कम होता है। लेकिन शहरी क्षेत्रों में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करता होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का पहला स्मार्टफोन कौन सा था? अगर नहीं जानते तो यहां जानिए दुनिया के पहले स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से:
दुनिया का पहला स्मार्टफोन कौन सा था? (World First Smartphone):
दुनिया का पहला फोन आज के फोन से काफी अलग था। डिजाइन से लेकर वजन और अन्य कई फीचर्स काफी अलग थें। दुनिया के पहले फोन का नाम IBM Simon था और इस फोन को स्मार्ट कंप्यूटर वाले कई बेहतरीन और अनोखे फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया था। आज से करीब 30 साल पहले इस फोन को लॉन्च किया गया था।
लगभग 510 ग्राम वजन वाले IBM Simon की मोटाई जो है करीब 1.5 इंच के करीब थी। इस डिवाइस की करीब 50 हजार यूनिट्स ही कंपनी बेच पाई थी। लेकिन अक्टूबर, 1995 में कंपनी ने बड़ा कदम उठाते हुए इस डिवाइस को बंद कर दिया गया था। इस फोन का डिस्प्ले भी काफी अलग था। इसका डिस्प्ले जो है वो हरे रंग की स्क्रीन के साथ आता था और टच-स्क्रीन फीचर भी इसका हिस्सा बनाया गया था। इस फोन की कीमत 899 डॉलर रखी गई थी। इस फोन में कई जबरदस्त और तगड़े फीचर्स भी थें।
दुनिया का ये पहला स्मार्टफोन आईबीएम सिमॉन वजन में काफी हैवी था। इस फोन में ना तो कर्व्ड डिस्प्ले था और ना ही कोई कैमरा फीचर्स दिया गया था। लेकिन फिर भी इसकी कीमत काफी ज्यादा थी। आईबीएम सिमॉन की बैटरी लाइफ की बात करें तो इस फोन की बैटरी लाइफ सिर्फ एक घंटा होती थी। इस स्मार्टफोन में कुछ ज्यादा फीचर्स नहीं थे लेकिन उस समय की जरूरतों के मुताबिक यूजर्स के लिए इस फोन में हर सुविधा उपलब्ध उपलब्ध था।
इस स्मार्टफोन में यूजर्स को नोट्स लिखने, कैलेंडर और कॉन्टेक्ट्स अपडेट करने, फैक्स भेजने या रिसीव करने, फोन कॉल्स करने या रिसीव करने की सुविधा मिल जाती थी।
IBM साइमन नाम के दुनिया के पहले स्मार्टफोन IBM Simon को लॉन्च करने में काफी समय भी लग गया था। जानकारी के लिए बता दें कि, इस फोन को मार्केट तक पहुंचने में यानी लॉन्च होने में 1993-1994 तक का वक्त लग गया था। हालांकि, इस फोन की कीमत भी काफी ज्यादा था। महंगा होने के कारण भी ये फोन ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुआ क्योंकि इस फोन को हर कोई नहीं खरीद सकता था। ये एक कारण बना कि ये फोन उतना लोकप्रिय नहीं हुआ जितना इसे होना चाहिए था।
आज के समय में तो कई सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को मार्केट में लॉन्च करती है और मार्केट में आते ही ये फोन पॉपुलर भी हो जाते हैं। आज कंपनियों द्वारा दो स्क्रीन वाले फोन्स से लेकर मुड़ने वाली स्क्रीन तक वाले स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारा जा रहा है। लेकिन आज से कुछ साल पहले तक ऐसा बिल्कुल भी नहीं था। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि, भारतीय मुद्रा में लगभग 60 हजार रुपए से ज्यादा कीमत वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन में सिर्फ 3 इंच की स्क्रीन ग्राहकों को मिली थी।
मॉडर्न स्मार्टफोन डिजाइन को बेहतर तरीके और बेहतरीन ढंग से पेश करने का आइडिया स्टीव जॉब्स का था, जिन्होंने पहले आईफोन के साथ दमदार डिजाइन और फीचर्स को मार्केट में उतारा। लेकिन स्टीव जॉब्स से पहले भी साल 1992 में इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (IBM) की ओर से ऐसे फीचर्स वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन भी मार्केट में लॉन्च किया गया था, जिसमें इससे पहले तक कंप्यूटर में मिलने वाले फीचर्स को शामिल किया गया था। दुनिया के इस पहले स्मार्टफोन IBM Simon के लॉन्च डेट की बात करें तो लास वेगस में 23 नवंबर 1992 को Smartphone IBM Simon लॉन्च किया गया था। लेकिन इस फोन की बिक्री 16 अगस्त 1994 में शुरू हुई थी।
IBM Simon के अगर फीचर्स की बात करें तो आज के मोबाइल से काफी अलग था। आज के समय में मार्केट में आने वाले स्मार्टफोन्स जहां हल्के वजन वाले होते हैं तो वहीं आज से कुछ साल पहले तक ऐसा बिल्कुल भी नहीं था। इस डिवाइस में कीपैड भी यूजर्स को दिया गया था और इसमें यूजर्स जो भी नोट्स चाहें वो भी लिख सकते थे। इसके अलावा स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इस फोन में फैक्स भेजने और रिसीव करने का विकल्प भी आसानी से यूजर्स को मिल जाता था। इस डिवाइस में मैपिंग, स्प्रेडशीट जैसे फीचर्स भी मिलते थे। इन फीचर्स के अलावा गेम्स खेलने का ऑप्शन दिया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फोन 16 अगस्त को कंपनी द्वारा 1994 को लॉन्च हुआ था और भारतीय मार्केट में भी पेश किया गया था।
इस फोन में 160*293 पिक्सल का रेजोल्यूशन फीचर दिया गया था। इस फोन का स्क्रीन टाइप LCD था। Color की बात करें तो इस फोन को कंपनी द्वारा सिर्फ काले रंग में लॉन्च किया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि, IBM Simon कंपनी का नाम उस वक्त कुछ ज्यादा मशहूर नहीं था लेकिन कुछ सालों बाद हुआ। इसी कंपनी ने दुनिया का पहला टच स्क्रीन फोन भी बनाया था। दुनिया के इस पहले टच स्क्रीन स्मार्टफोन में पेजर, फैक्स मशीन और पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट आदि जैसे कई फीचर्स भी यूजर्स के इस्तेमाल के लिए दिए गए थे। इस फोन के लॉन्च होने से टेक की दुनिया में एक नया आइडिया विकसित हुआ। कीमत ज्यादा होने के कारण इस फोन की बिक्री ज्यादा नहीं हुई। इस फोन की सेल को कंपनी द्वारा साल 1995 में बंद कर दिया गया था, लेकिन तब तक कंपनी ने इसके करीब 50,000 यूनिट्स बेच दिए थे। इस फोन के बाद साल 2007 में आईफोन लॉन्च हो गया और फिर कई नई-नई कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स को लेकर आ गई। हालांकि अब तो मार्केट में बहुत सारी बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स हर रेंज में उपलब्ध हैं।