TRENDING TAGS :
Laptop Care Tips: अगर लैपटॉप को लम्बा चलाना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान
Laptop Care Tips: पढ़ाई हो या ऑफिस का काम आज के समय में लैपटॉप बहुत जरुरी है। कई लोग काम के साथ-साथ एंटरटेनमेंट के लिए भी इसका यूज कर लेते हैं।
Laptop Care Tips(photo-social media)
Laptop Care Tips: पढ़ाई हो या ऑफिस का काम आज के समय में लैपटॉप बहुत जरुरी है। कई लोग काम के साथ-साथ एंटरटेनमेंट के लिए भी इसका यूज कर लेते हैं। जो लोग डेली ऑफिस जाते है वह फ़ोन के साथ लैपटॉप भी लेकर जाते हैं। ऐसे में कई बार फिजिकल डैमेज से लैपटॉप को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा भी आपका लैपटॉप कई कारणों की वजह से ख़राब हो सकता है। ऐसे में लैपटॉप को लंबा चलाने के लिए कई टिप्स को फॉलो करना जरूरी है।
फिजिकल डैमेज
लैपटॉप को इदर उदर ले जाने से आपका लैपटॉप फिजिकल डैमेज हो सकता है। दरअसल, लैपटॉप के अंदर बहुत नाजुक कंपोनेंट लगे होते हैं, जो बड़े झटके से खराब हो सकते हैं। ऐसे में आपको हमेशा फिजिकल डैमेज होने से रोकना है, इसलिए अगर आप ट्रैवलिंग आदि के दौरान लैपटॉप साथ रखते हैं। आपको हमेशा अच्छी क्वालिटी का बैग रखना चाहिए।
लिक्विड से बचाएं
कुछ लोग काम करते समय गलती से लैपटॉप पर चाय, पानी या दूसरा कुछ लिक्विड गिरा लेते हैं। इससे लैपटॉप के इंटरनल पार्ट्स खराब हो सकते है। इसलिए किसी भी प्रकार के लिक्विड को लैपटॉप से दूर ही रखें।
गर्म तापमान में न करें यूज
लैपटॉप को इस्तमाल करते समय तापमान का ख्याल रखे, ओवरहीटिंग का असर लैपटॉप की बैटरी पर पड़ता है। लगातार गर्म तापमान में काम करने से बैटरी की कैपेसिटी कम हो जाती है। इसलिए हमेशा जहां आप लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं वह जगह ठंडी रखें, इसके लिए कूलिंग पैड का सहारा लिया जा सकता है।
मालवेयर और वायरस से बचाएं
मालवेयर और वायरस डेटा चोरी करने के साथ-साथ लैपटॉप की परफॉर्मेंस को धीमा कर सकते हैं। वायरस के कारण लैपटॉप अचानक काम करना बंद कर सकता है या आपके पर्सनल डेटा की एक्सेस हैकर्स के साथ में दे सकता है। इसलिए लैपटॉप को वायरस और मालवेयर से बचाना जरूरी है।