TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Infinix Hot 50 5G Price: दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा ये फोन, जानें कीमत

Infinix Hot 50 5G Smartphone Price: इंफिनिक्स अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Infinix Hot 50 5G Series को जल्द लॉन्च करने वाला है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 28 Aug 2024 10:30 AM IST (Updated on: 28 Aug 2024 10:31 AM IST)
Infinix Hot 50 5G
X

Infinix Hot 50 5G  

Infinix Hot 50 5G Smartphone Price: इंफिनिक्स अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Infinix Hot 50 5G Series को जल्द लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तहत पांच मॉडल Infinix Hot 50, Hot 50 5G, Hot 50 Pro, Hot 50 Pro+ और Hot 50i लॉन्च हो सकते हैं। लॉन्च होने से पहले Infinix Hot 50 5G को गूगल प्ले कंसोल, गीकबेंच और TUV सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। इस फोन के फीचर्स तगड़े होंगे। तो ऐसे में आइए जानते हैं Infinix Hot 50 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Infinix Hot 50 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (
Infinix Hot 50 5G Smartphone
Features)

Infinix Hot 50 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Infinix Hot 50 5G Features, Launch Date And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आ सकता है। Infinix Hot 50 5G में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU के साथ आ सकता है। इस फोन के X6720 मॉडल में 4GB रैम का संकेत मिला है जबकि X6720B वैरियंट में 8GB रैम मिल सकती है। Infinix Hot 50 5G का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720×1600 का हो सकता है, जबकि पिक्सल डेनसिटी 320 DPI का है। ये फोन लेटेस्ट Android 14 पर चल सकता है। TUV Rheinland सर्टिफिकेशन के अनुसार, Infinix Hot 50 5G में 4,900mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद जताई गई है। Infinix Hot 50 5G के लॉन्च डेट और कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।


इस फोन के कुछ फीचर्स Infinix Hot 40 के स्पेसिफिकेशंस मिलते जुलते होंगे। Infinix Hot 40 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो पिछले साल ये फोन लॉन्च हुआ है। डिस्प्ले के लिए Infinix Hot 40 में 6.78-इंच का LCD FHD+ डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 90Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स ब्राइटनेस और 1080×2460 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी88 चिपसेट मिलता है। स्टोरेज के लिए इस फोन में 4GB, 8GB LPDDR4 रैम, 8GB वर्चुअल रैम और 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। कैमरा की बात करें तो Infinix Hot 40 में 32MP फ्रंट कैमरा डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं, इस फोन के बैक पैनल पर क्वाड फ्लैश वाला 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। बैटरी के तौर पर Infinix Hot 40 में 33W फास्ट चार्जिंग टेक्निक के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story