TRENDING TAGS :
Infinix Hot 50 Pro Plus: टीज हुआ दुनिया के सबसे पतला फोन, जानें कीमत
Infinix Hot 50 Pro Plus Price: Infinix अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Infinix Hot 50 Pro Plus को जल्द लॉन्च करेगा। ये फोन दुनिया का पहला सबसे पतला फोन होगा।
Infinix Hot 50 Pro Plus Price: Infinix अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Infinix Hot 50 Pro Plus को जल्द लॉन्च करेगा। ये फोन दुनिया का पहला सबसे पतला फोन होगा। इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े और अच्छे हैं। फिलीपींस में इसे हाल ही में टीज किया गया है। ये फोन 6.8 एमएम थिकनेस वाला होगा। इस फोन के पोस्टर के साथ बॉक्स लीक में सामने आई है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Infinix Hot 50 Pro+ के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
Infinix Hot 50 Pro+ के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Infinix Hot 50 Pro+ Features, Price And Launch Date):
Infinix Hot 50 Pro+ के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Infinix Hot 50 Pro+ Features, Price And Launch Date) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आने वाला है। ब्रांड की मानें तो ये डिवाइस 6.8 मिमी है जो बेहद पतला है। इसलिए इसे दुनिया का सबसे पतला डिवाइस भी कहा गया है।
nfinix Hot 50 Pro Plus के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Infinix Hot 50 Pro Plus में सामने की ओर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। सुरक्षा के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल किया जा सकता है।
Infinix Hot 50 Pro Plus में मीडियाटेक हीलियो जी100 प्रोसेसर दिया जा सकता है। ये TUV सर्टिफिकेशन की बदौलत 5 साल तक परफॉरमेंस फ्लुएंसी देगा।
इस मोबाइल में हीलियो जी100 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB तक का बढ़िया इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Infinix Hot 50 Pro Plus एंड्राइड 14 आधारित XOS 14.5 पर चल सकता है।
Infinix Hot 50 Pro Plus लॉन्च टाइम लाइन और कीमत (संभावित) (Infinix Hot 50 Pro Plus Launch Date And Price):
Infinix Hot 50 Pro Plus लॉन्च टाइम लाइन और कीमत (संभावित) (Infinix Hot 50 Pro Plus Launch Date And Price) की बात करें तो फिल्हाल आधिकारिक लॉन्च की तारीख भी अभी सामने नहीं आई है लेकिन Infinix ने फिलीपींस में आधिकारिक तौर पर डिवाइस को टीज किया है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि, ये इस क्षेत्र में जल्द ही लॉन्च होगा और भारत में भी जल्द आ सकता है। वहीं, कीमत की बात करें तो ये मिड बजट में एंट्री वाला फोन होगा। इसकी कीमत भारतीय करेंसी के अनुसार करीब 15 से 20 हजार रुपए हो सकती है।