×

Infinix Note 12 Pro स्मार्टफोन में कम कीमत में मिलेगा बहुत कुछ, आइए देखें पूरी जानकारी

Infinix Note 12 Pro Price in India: कैमरे की बात करें तो Infinix Note 12 Pro में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL सेंसर है।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 27 Aug 2022 11:04 AM IST
Infinix note 12 pro
X

Infinix note 12 pro (Photo - Social Media)

Infinix Note 12 Pro Price in India: ; इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपने नए फोन Infinix Note 12 Pro को लॉन्च कर दिया है।Infinix Note 12 Pro कंपनी का लेटेस्ट 4जी फोन है। Infinix Note 12 Pro के साथ इसमें खास फीचर्स वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा Infinix Note 12 Pro में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Infinix Note 12 Pro में मीडियाटेक G99 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है। Infinix Note 12 Pro को देश का सबसे सस्ता 256 जीबी स्टोरेज वाला फोन भी माना जा रहा है।

Infinix Note 12 Pro की कीमत

Infinix Note 12 Pro की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है और यह एक ही वेरियंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल में मिलेगा। Infinix Note 12 Pro को एल्पाइन व्हाइट, Tuscany Blue और Volcanic Gray कलर में खरीदा जा सकेगा।

Infinix Note 12 Pro की स्पेसिफिकेशन

Infinix Note 12 Pro में एंड्रॉयड 12 के साथ XOS 10.6 मिलेगा। इसके अलावा Infinix के इस फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है। Infinix Note 12 Pro में 8 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज है।

Infinix Note 12 Pro का कैमरा

कैमरे की बात करें तो Infinix Note 12 Pro में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL सेंसर है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस AI लेंस है। कैमरे के साथ क्वॉड LED फ्लैश लाइट है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Infinix Note 12 Pro की बैटरी

इनफिनिक्स के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ v5, NFC, GPS/A-GPS और USB Type-C पोर्ट है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में डुअल स्पीकर भी है जिसके साथ DTS सराउंड साउंड भी है। Infinix Note 12 Pro में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है। फोन का कुल वजन 192 ग्राम है।

इस फोन की बुकिंग एक सितंबर से होगी। फ्लिपकार्ट इनफिनिक्स के इस फोन के साथ Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी की छूट मिलेगी.



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Content Creator - Automobile News

मैं ज्योत्सना सिंह, 1998 से दैनिक जागरण से शुरू हुए मेरे पत्रकारिता के सफर के दौरान शिक्षा, स्वास्थ, फीचर राइटिंग, फैमिली कोर्ट, महिला आयोग जैसी बेहद महत्वपूर्ण बीट पर अपनी कलम चलाने का अवसर मिला। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए साहित्यिक संस्था मुद्राराक्षस हिंदी साहित्य फाउंडेशन की पत्रिका शब्दवृक्ष के संपादन की जिम्मेदारी संभालने के साथ वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज ट्रैक मीडिया से जुड़कर बहुत कुछ नया सीखने और लिखने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

Next Story