×

Infinix Note 40 5G: इस दिन भारत में लॉन्च होगा ये फोन, फीचर्स जबरदस्त

Infinix Note 40 5G: अगर आप Infinix के अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 17 Jun 2024 4:41 AM GMT
Infinix Note 40 5G
X

Infinix Note 40 5G 

Infinix Note 40 5G: अगर आप Infinix के अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Infinix Note 40 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग टेक्निक मिलती है। ये फोन AI लाइटिंग के साथ एक्टिव हेलो डिजाइन वाला फोन के साथ आता है। वहीं कंपनी ने Infinix Note 40 5G के लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी इस फोन को कई तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में उतारेगी। इस फोन में कई अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी मिलते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि, Infinix Note 40 5G के लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स के बारे में:

Infinix Note 40 5G के लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स (Infinix Note 40 5G Features, Launch Date And Price):

Infinix Note 40 5G के लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स (Infinix Note 40 5G Features, Launch Date And Price) की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी जबरदस्त हैं। Infinix Note 40 5G को AMOLED डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग तकनीक वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया गया है। Infinix Note 40 5G में फ्लैट-एज डिजाइन और सेंटर्ड पंच-होल नॉच डिस्प्ले मिलता है।


Infinix Note 40 5G के अन्य स्पेसिफिकेशंस (Infinix Note 40 5G Specifications) की बात करें तो इस फोन में 1080 x 2436 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.78-इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1300निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

वहीं Infinix Note 40 5G में प्रोसेसर (Infinix Note 40 5G Processor) के लिए MediaTek Dimensity 7020 8-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज तक हाई क्लॉक स्पीड की कैपेसिटी है।

Infinix Note 40 5G का कैमरा (Infinix Note 40 5G Camera) भी काफी अच्छा है। इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है। ये फोन AI लाइटिंग के साथ एक्टिव हेलो डिजाइन के साथ आता है। ये फोन 108MP का मेन लेंस OIS तकनीक के साथ आता है। इस फोन में 2 मेगापिक्सल के दो अन्य लेस लगा हुआ है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में डुअल फ्लैश लाइट के साथ 32MP लेंस दिया गया है।

Infinix Note 40 5G की बैटरी बैकअप (Infinix Note 40 5G Battery Backup) की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है। ये फोन 33W फास्ट चार्जिंग टेक्निक सपोर्ट के साथ आ सकता है। इस फोन में 15वॉट वायरलेस चार्जिंग भी मौजूद है।

Infinix Note 40 5G के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इस फोन में JBL डुअल स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ, वाईफाई, पानी और धूल से बचाव वाली IP53 रेटिंग जैसे कई ऑप्शन मिल सकते हैं।

Infinix Note 40 5G 21 के लॉन्च डेट (Infinix Note 40 5G Launch Date) की बात करें तो ये फोन इस माह जून को लॉन्च हो सकता है। हालांकि, ये फोन पहले ही ग्लोबल बाजार में एंट्री ले चुका है। अब भारत में जल्द ही इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story