Infinix Note 40 Pro vs Oppo A3x 4G: फीचर्स के मामले में कौन सा फोन है बेहतर

Infinix Note 40 Pro vs Oppo A3x 4G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 21 Aug 2024 3:30 AM GMT (Updated on: 21 Aug 2024 3:30 AM GMT)
Infinix Note 40 Pro vs Oppo A3x 4G
X

Infinix Note 40 Pro vs Oppo A3x 4G 

Infinix Note 40 Pro vs Oppo A3x 4G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। हाल ही में ओप्पो ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Oppo A3x 4G को मार्केट में उतारा है। इस फोन की तुलना Infinix Note 40 Pro से हो रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Infinix Note 40 Pro vs Oppo A3x 4G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Infinix Note 40 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Infinix Note 40 Pro Features, Review And Price):

Infinix Note 40 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Infinix Note 40 Pro Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। Infinix Note 40 Pro 5G में 6.78 इंच की अमोलेड मिलता है, जो 120Hx रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में गोरिल्ला ग्लास मिलता है। ये फोन MediaTek Dimensity 7020 के साथ X1 Cheetah चिपसेट के साथ आता है। Infinix Note 40 Pro 5G में OIS के साथ 108MP कैमरा मिलता है। ये फोन 15 से अधिक कैमरा मोड के साथ आता है। Infinix Note 40 Pro 5G में 45W चार्जिग सपोर्ट, 20W वॉयरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी द्वारा Infinix Note 40 Pro 5G फोन को तीन कलर ऑप्शन -Obsidian Black, Vintage Green और Titan Gold में लॉन्च किया गया है। Infinix Note 40 Pro 5G की कीमत की बात करें तो, इस फोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपए रखी गई है।


Oppo A3x 4G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Oppo A3x 4G Features, Review And Price):

Oppo A3x 4G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Oppo A3x 4G Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई बार फीचर्स के साथ आता है। Oppo A3 में 6.67 इंच का LCD HD+डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 6एस जेन 1 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 8GB तक LPDDR4X रैम, वर्चुअल रैम टेक्निक और 256जीबी तक eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। Oppo A3 4G स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का AF मेन सेंसर और फ्लिकर सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Oppo A3 में 5100mAh बड़ी बैटरी मिलती है। ये फोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Oppo A3 में एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0 के साथ साथ 4G वाई-फाई 5, यूएसबी टाइप सी-पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस और वाटर रेजिस्टेंस फीचर्स दिया गया है। Oppo A3 डिवाइस एंड्रॉयड 14 आधारित कलर ओएस 14.0 पर चलता है। Oppo A3 की कीमत (Oppo A3 Price) की बात करें तो Oppo A3x के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 9,500 रुपए, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 11,200 रुपए तय की गई है। इसके लो मॉडल 4GB RAM + 64GB मेमोरी की कीमत करीब 7,500 रुपए है। ये फोन स्पार्कल ब्लैक, स्टाररी पर्पल, स्टारलाईट व्हाइट जैसे तीन कलर्स में आता है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story