TRENDING TAGS :
50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह धांसू फोन, 7 हजार से भी कम है कीमत
Infinix Smart 8: अगर आप आईफोन जैसा कैमरा वाले फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह सही मौका है।
New Smartphone Launch: अगर आप आईफोन जैसा कैमरा वाले फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह सही मौका है। हाल ही में एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जो अपने कैमरे क्वालिटी से लेकर बैटरी और अन्य फिचर को लेकर चर्चे में है। कीमत में भी ये फोन 7 हजार से कम है। तो चलिए बताते हैं इस धांसू फोन की बारे में:
Infinix Smart 8 में मिल रही शानदार फिचर
दरअसल इनफिनिक्स ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो अपने फिचर को लेकर चर्चे में हैं। ये स्मार्टफोन 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ मार्केट में उतरा है। कंपनी ने इस फोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया है। भारत में Infinix Smart 8 लॉन्च हो गया है। ये स्मार्टफोन पिछले साल फरवरी में लॉन्च हुए Infinix Smart 7 का ही सक्सेसर है। ये फोन काफी बजट फ्रेंडली है। इसमें 6.6-inch का डिस्प्ले HD+ रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले है। स्मार्टफोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर युक्त है। यह स्मार्टफोन चार कलर में लौंचभुआ है। आपको ये फोन चार कलर ऑप्शन- गैलेक्सी वॉइट, रेनबो ब्लू, साइनी गोल्ड और टिंबर ब्लैक में मिल जाएगा।
Infinix Smart 8 में 6.6-inch का IPS LCD डिस्प्ले है, जो HD+ रेज्योलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलेगा। स्क्रीन की ब्राइटनेस 500Nits रहेगी। इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Helio G36 प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन Android 13 पर बेस्ड XOS 13 पर काम करेगा। साथ ही इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल जाएगा। जिसका मेन लेंस 50MP तक है। दूसरा AI लेंस भी मिलता है। इस फोन का फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। डिवाइस 8MP के फ्रंट कैमरा के साथ मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाएगा। यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। बता दें फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है। यह डिवाइस 4G LTE के साथ आता है। हैंडसेट में DTS स्पीकर मिलेगा। स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। इस फोन को आप Flipkart से आज यानी 15 जनवरी से खरीद सकते हैं।
Infinix Smart 8 की है इतनी कीमत
Infinix Smart 8 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7,499 रुपये है। ये कीमत Infinix Smart 8 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है लेकिन आप इसे 6,749 रुपये में खरीद सकते हैं। दरअसल ICICI Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूज करने पर आपको आसानी से डिस्काउंट मिल जाएगा।