Infinix Zero 40 5G Price: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा ये फोन, डीटेल्स लीक

Infinix Zero 40 5G Price and Features: Infinix जल्द ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Infinix Zero 40 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 15 July 2024 8:40 AM GMT
Infinix Zero 40 5G
X

Infinix Zero 40 5G 

Infinix Zero 40 5G Price: Infinix जल्द ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Infinix Zero 40 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। दरअसल इंफिनिक्स Zero 30 के सक्सेसर के रूप में Infinix Zero 40 5G को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। ये फोन गीकबेंच और Federal Communications Commission (एफसीसी) सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट हुआ है।

Infinix Zero 40 5G फोन को मॉडल नंबर X6861 के साथ गीकबेंच साइट पर स्पॉट किया गया है। फोन ने सिंगल-कोर में 1096 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3274 स्कोर हासिल किया है। इंफिनिक्स फोन में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट दिया गया है। गीकबेंच प्लेटफार्म के अनुसार, Infinix Zero 40 5G में 12GB तक RAM मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Infinix Zero 40 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Infinix Zero 40 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट

Infinix Zero 40 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Infinix Zero 40 5G Features, Launch Date And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकता है।

डिस्प्ले की बात करें तो लीक हुई रिपोर्ट्स के अनुसार, Infinix Note 40X 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। चिपसेट के तौर पर ये मोबाइल MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। RAM और स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 8GB रैम + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।


Infinix Note 40X 5G के स्पेसिफिकेशंस (Infinix Note 40X 5G Specifications) की बात करें तो इस फोन का कैमरा काफी बेहतरीन है। Infinix Note 40X 5G में पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा इस फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा, दो 2MP के सेंसर मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का लेंस मौजूद हो सकता है। बैटरी की बात करें तो Infinix Note 40X 5G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी यूजर्स को दी जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और NFC कनेक्टिविटी मिल सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर ये फोन एंड्रॉइड 14 आधारित XOS 14 पर काम करता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी अच्छे हैं।

Infinix Note 40X 5G की कीमत

Infinix Note 40X 5G की कीमत (Infinix Note 40X 5G Price in India) की बात करें तो ये फोन कम बजट में भारत में लॉन्च हो सकता है। इस फोन की कीमत करीब 10,000 रुपए हो सकती है। इस फोन को कंपनी ब्लू और ब्लैक दो कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। इस फोन के लॉन्च डेट (Infinix Note 40X 5G Launch Date) की बात करें तो ये फोन जुलाई के आखिर में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता है जिसके बाद फिर इसे इंडिया में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story