TRENDING TAGS :
Instagram Features: Instagram लेकर आया 3 नए फीचर्स, बदल गए Post से जुड़े नियम
Instagram New Features: इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है। इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए 3 नए फीचर्स लाने की तैयारी में है।
Instagram New Features: इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है। एक बार फिर इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए 3 नए फीचर्स लाने की तैयारी में है। इसमें इंस्टाग्राम रील से लेकर एडिट तक शामिल है। ये तीनों नए फीचर्स की मदद से इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने और वीडियो देखने का एक्सपीरिएंस पहले से बेहतर होगा। नए फीचर के बाद अब आप इंस्टाग्राम पर 3 मिनट तक की लंबी रील्स बना सकते हैं, जो पहले सिर्फ लिमिट 90 सेकंड थी। तो ऐसे में आइए जानते हैं इंस्टाग्राम के 3 नए फीचर्स के बारे में विस्तार से:
इंस्टाग्राम के 3 नए फीचर्स (Instagram 3 New Features):
इंस्टाग्राम अब अपने यूजर को 3 मिनट लंबी रील को अपलोड करने का ऑप्शन देगा। यूजर्स के लिए 90 सेकेंड की रील लिमिट काफी कम था। ऐसे में कंपनी द्वारा अब 3 मिनट रील लिमिट का ऐलान किया गया है। बता दें कि इंस्टाग्राम की ओर से पहले भी लंबी वीडियो पोस्ट करने की सुविधा मिलती थी, लेकिन इंस्टाग्राम उसे रील नहीं बल्कि रेगलुर पोर्ट में जगह देता था।
इंस्टग्राम अब प्रोफाइल ग्रिड का आप्शन दे रहा है, जो कंटेंट को वीडियो और पोस्ट को चौकोर की जगह आयताकार फ्रेम में मिलेगा। इंस्टाग्राम अब रीडिजाइन प्रोफाइल ग्रिड पेश करने की तैयारी में है। इंस्टाग्राम में रील टैब में एक अलग सेक्शन देगा, जिसमें दोस्तों के लाइक वीडियो देखने को मिल जाएंगे। रील टैब में जाने के बाद एक अलग फीड टॉप राइट कार्नर में देखने को मिलेगा। इंस्टाग्राम इस फीचर को फिलहाल भारत में नहीं बल्कि सबसे पहले कुछ चुनिंदा देशों में रोलआउट करेगा। इसके बाद ही भारत सहित बाकी देशों में इस फीचर को पेश किया जाएगा।
इंस्टाग्राम जल्द ही एक वीडियो एडिटिंग ऐप को पेश करेगा जिसे एडिट के नाम से जाना जाएगा। इस फीचर में यूजर्स को कई तरह के क्रिएटिव टूल मिलेंगे। साथ ही साथ हायर वीडियो क्वॉलिटी का भी सपोर्ट मिलेगा। यूजर अपने वीडियो को एडिट करने के साथ साथ ड्रॉफ्ट भी कर सकते हैं। हालांकि ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। लेकिन ऐपल ऐप स्टोर पर जाकर प्री-रजिस्टर्ड कर सकते हैं। लिस्टिंग के मुताबिक इंस्टाग्राम के इस नए ऐप को 13 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।