TRENDING TAGS :
International Women’s Day 2025: महिलाएं अपने फोन में जरूर इंस्टॉल करें ये ऐप, इमरजेंसी में मिलेगी मदद
International Women’s Day 2025: हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन महिलाओं को उनकी मेहनत के लिए सम्मान दिया जाता है
International Women's Day 2025 (photo-social media)
International Women's Day 2025: हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन महिलाओं को उनकी मेहनत के लिए सम्मान दिया जाता है, यह दिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। जैसे कि हमारा समाज धीरे-धीरे बदल रहा है परन्तु वहीं महिलाएं आज भी रात में अकेले पैदल बाहर नहीं निकल सकती हैं। अभी भी महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद परेशान रहती हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए महिलाओं को अपने फ़ोन में कुछ ऐप रखने चाहिएं, जो मुसीबत के समय उनके बेहद काम आ सकते हैं।
रक्षा
रक्षा सबसे बेहतरीन ऐप में से एक है। ये ऐप इनस्टॉल होने के बाद फ़ोन के कॉलिंग सिस्टम से जुड़ जाता है, ये ऐप इमेरजेंसी के समय उन संपर्कों को अलर्ट भेजता है, जिन्हें आपने इमरजेंसी कॉन्टैक्ट में रखा है। बस आपको एक बटन को प्रेस करना है और यह कॉन्टैक्ट के पास अलर्ट चला जाता है। इससे आपकी लोकेशन शेयर हो जाएगी।
सफ्टिपिन
ये ऐप कई खास फीचर्स के साथ आता है, जो आपकी सेफ्टी का बेहद ख्याल रखते हैं। इसमें आपको आपातकालीन संपर्क नंबर, जीपीएस ट्रैकिंग, सुरक्षित स्थानों के लिए दिशा-निर्देश जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। आप आपातकालीन स्थिति में परिवार और दोस्तों को आपकी लाइव लोकेशन ट्रैक करने की सुविधा भी प्रदान करता है। ये ऐप सुरक्षित स्थानों को पिन करता है और आपको गलत स्थानों पर जाने से रोकता है।
I’M SAFE
I’M SAFE बेहद मददगार ऐप है, जब पुलिस को संपर्क करना ज़रूरी तो होता है। इस ऐप के जरिए आपके करीबी लोगों को पहले ही परेशानी का पता चल जाता है, जिससे वह समय पर आपके पास मदद के लिए पहुंच जाते हैं। यह SOS अलर्ट, लोकेशन शेयरिंग, फेक फोन कॉल और गुप्त रूप से ऑडियो रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। इस ऐप में महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित सभी फीचर्स दिए गए हैं।
चिल्ला
चिल्ला एक इंस्टेंट मदद करने वाला ऐप हैं जो मुसीबत के समय आपके बेहद काम आ सकता है। अन्य ऐप्स की तरह, चिल्ला में भी एक आपातकालीन बटन है, लेकिन इसमें एक खास बात है। अगर व्यक्ति बटन नहीं दबा सकता तो वह इमरजेंसी के समय में बस जोर से चिल्ला दे, तो ये ऐप स्वचालित रूप से सक्रिय हो जाएगा। जिससे वह आपको हर संकट से बचा सकता है।