×

Internet Outage: Amazon सहित दुनिया भर की कई वेबसाइट और ऐप रहे ठप, यूजर्स हुए परेशान

Internet Outage: कई बड़े वेबसाइट्स और ऐप्स काम नहीं कर रहे थे । जिसमें Amazon , Paytm और Zamato जैसे ऐप्स शामिल थे ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 23 July 2021 7:17 AM IST
on thursday many website down
X

वेब साईट डाउन (फोटो : सोशल मीडिया )

Internet Outage: दुनिया भर में गुरूवार रात कई बड़े वेबसाइट्स और ऐप्स काम नहीं कर रहे थे । जिसमें Amazon , Paytm और Zamato जैसे ऐप्स शामिल थे । बताया जा रहा है कि Akamai के डीएनएस में टेक्निकल एरर के चलते ऐसा हुआ था । जिसके बाद कंपनी ने बताया कि गड़बड़ी को दूर कर दिया गया है और अब इंटरनेट काम करने लगा है । इसके चलते कई बड़ी कंपनियों के वेबसाईट काम तो कर रहे थे लेकिन उनकी स्पीड इतनी कम थी कि उसे यूज़ करने में लोगों को दिक्खत आई ।

बता दें, ये ऐसा दूसरी बार हुआ जब दुनिया भर की वेबसाईट डाउन रही । वेबसाइट डाउन होने की वजह DNS की खराबी बताई जा रही है । ये समस्या Akamai की तरफ से आई थी । ये एक ग्लोबल सामग्री वितरण नेटवर्क( CDN) है जो की एक साइबर सुरक्षा और क्लाउड सेवा कंपनी है । ये कंपनी वेब और इंटरनेट सुरक्षा सेवा प्रदान करती है । Akamai का इंटेलिजेंट एज प्लेटफॉर्म दुनिया भर के सबसे बड़े वितरित कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म मंे से एक है।

ये वेब साईट रहे ठप

आपको बता दें, जिन वेब साईट में दिक्कत आई उनमें Amazon , Paytm, Zamato , Paytm, Disney Hotstar, Sony Liv, PlayStation Network और HSBC Bank शामिल रहे. इससे कनाडा (Canada) , न्यूजीलैंड (New Zealand) ऑस्ट्रेलिया (Australia) जैसे देश भी प्रभावित हुए ।

इस समस्त के चलते आती है दिक्कत

खबरों की माने तो केबल डिस्टर्बेंस , स्पीड फ्लक्चुएशन और नेटवर्क कनेक्शन जैसी कई अन्य कारण हो सकते हैं । जिसके चलते इंटरनेट आउटेज जैसी समस्या का सामना लोगों को करना पड़ता है । गुरूवार रात बड़े वेबसाइट्स करीब 45 मिनट तक के लिए ठप रहे थे । कंपनी ने बताया कि DNS में गड़बड़ी आने के कारण ऐसा हुआ, हालांकि, उसके बाद उन्होंने दावा किया कि सब ठीक कर दिया गया । रात करीब 10 कंपनी ने अपनी अकाउंट से ट्वीट किया कि सब ठीक कर दिया गया है ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story