×

iPhone 12 पर Amazon दे रहा बंपर डिस्काउंट, जानिए कैसे उठा सकते हैं इस ऑफर का लाभ

iPhone 12 Discount : दिग्गज ई-कॉमर्स साइट Amazon Apple के iPhone 12 पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दे रहा है। इसमें कैशबैक, एक्सचेंज ऑफर जैसे डील्स भी शामिल हैं।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 7 July 2022 3:43 AM GMT
iPhone 12
X

iPhone 12 (Image Credit : Social Media)

iPhone 12 Discount Offer : अगर आप Android फोन छोड़ iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस वक्त Amazon आपको iPhone 12 की खरीदारी पर भारी छूट दे रहा है। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमेज़ॉन ने हाल ही में iPhone 12 की कीमतों में भारी गिरावट का ऐलान किया है। रिपोर्ट के मुताबिक आप अमेजॉन से iPhone 12 64GB की खरीदारी करीब 17 फ़ीसदी के डिस्काउंट पर कर सकते हैं। इन सबके अलावा यदि आप कुछ चुने हुए बैंकों के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 1500 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। कीमतों में कमी आने के बाद 65,900 रुपये में मिलने वाला iPhone 12 अब 21,050 रुपये की डिस्काउंट के साथ आपको 44,849 रुपये में मिलेगा।

iPhone 12 की कीमत में गिरावट

iPhone 12 Discount offer इन दिनों दिग्गज इकॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध है। अमेजॉन iPhone 12 पर छूट के साथ साथ कैशबैक और कई अन्य ऑफर भी दे रहा है। इस डील के मुताबिक iPhone 12 64GB की कीमत पर आपको 10,901 की छूट मिलेगी। इसके अलावा अगर आप कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आप को 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, अगर आप एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर ईएमआई पर या फुल पेमेंट कर iPhone 12 64GB की खरीदारी करते हैं तो आपको 2000 रुपये तक का और डिस्काउंट मिलेगा। इन सबके अलावा आपको अमेजॉन एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत कुछ निर्धारित श्रेणियों के फोन जो अच्छी स्थिति में हो उसे एक्सचेंज कर iPhone 12 की खरीदारी करने पर आपको 8,650 रुपए का अतिरिक्त छूट मिलेगा।

iPhone 12 का स्पेसिफिकेशंस

iPhone 12 Specification की बात करें तो इस फ़ोन में आपको OLED पैनल 1,170 x 2,532 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन वाला पूरी तरह से बेज़ल-लेस 6.1 इंच लम्बा स्क्रीन मिलेगा। iPhone 12 Camera की बात करें तो इस फ़ोन में 12MP f/2.2 का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं, बैक में आपको डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 12MP f/1.6+ 12MP f/2.4 का कैमरा मिलता है। IPhone 12 में IP68 तकनीक भी मिलती है जो इसे पानी और धूल के कणों को प्रतिरोधी बनाती है। iPhone 12 Battery की बात करें तो इसमें आपको 2815mAh क्षमता वाली ली-आयन बैटरी मिलती है जो 20W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। iPhone 12 Processor की बात करें तो इसमें A14 बायोनिक चिपसेट है जो फोन को काफी ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देता है।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story