TRENDING TAGS :
iPhone 12 Price in India: सस्ता हुआ iphone 12, खरीदने वालों की लूट, जानें कहां से खरीदें
iPhone 12 Price in India: iPhone 12 मॉडल को 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन अब iPhone 12 के सभी वेरिएंट की कीमत 14,000 रुपये कम कर दी है।
iPhone 12 Price in India: Apple iPhone 13 के लॉन्च के बाद iphone 12 की कीमत काफी कम कर दी गई है। जो पहले इसकी कीमत देख भाग रहे थे अब वही इसे खरीदने के लिए लाइन में लगे हैं। आइए आपको बताते हैं आप iphone 12 को कितने में खरीद सकते हैं और साथ ही जान लें कहां मिल रहा इतना सस्ता iphone 12।
बता दें , iPhone 12 मॉडल को 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पिछले साल लॉन्च किया गया था। लेकिन कंपनी ने अब iPhone 12 के सभी वेरिएंट की कीमत 14,000 रुपये कम कर दी है। iPhone 12 का 64 GB स्टोरेज मॉडल अब 65, 900 रुपए में लिया जा सकता हैं । इस फोन की कीमत में ऑनलाइन स्टोर पर कटौती की गई है।
इस iPhone को 79,000 रुपए कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब ये फोन आपको 14,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अगर आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आपको 13,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा साथ ही कुछ इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है।
iPhone मिनी की कीमत
iPhone मिनी पहले 69,900 रुपए में लॉन्च हुआ था अब इसकी कीमत घट कर 59,900 रुपए कर दी गई है। मतलब पुरे 10,000 रुपए की कटौती हुई है।
iPhone 12 का 128GB मॉडल जो 84, 900 रुपए कीमत में मिल रहा था, अब 70,900 रुपए में आप इसे खरीद सकते हैं। iphone 12 हाई-एंड 256GB की बात करें तो ये फोन बाज़ार में 94,900 में लॉन्च हुआ था, लेकिन अब यही फोन आपको 80,900 रूपए कीमत में मिल रहा है।
iphone 12 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा, कैमरा 1170x2532 पिक्सल रेजोल्यूशन है। डुअल रियर कैमरा है 12 MP + 12 MP । iOS 14 पर ये फोन चलता है। तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है। मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ रिचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है ये फोन।