×

iPhone 13 Discount: आई फोन पर बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठा सकते हैं डील का लाभ

iPhone 13 Discount: दिग्गज फोन निर्माता कंपनी Apple अपने iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 12 Mini मॉडल पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दे रहा है। बता दें इसी साल iPhone14 की लॉन्चिंग भी है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 5 July 2022 1:56 PM IST
iPhone
X

iPhone (Image Credit : Social Media)

iPhone 13 and iPhone 12 Discount Offer : हमें से ज्यादातर लोग अपने पास अच्छा फोन रखने के शौकीन होते हैं। यदि आप लंबे वक्त से Android स्मार्टफोन iOS के तरफ शिफ्ट होने का प्लान बना रहे हैं तो इस वक्त iPhone खरीदना आपके लिए काफी ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है। Apple कंपनी iPhone14 के लॉन्चिंग से पहले iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 12 Mini पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दे रहा है।

iPhone 13 पर 26,000 तक की डिस्काउंट

iPhone14 के लॉन्चिंग से पहले Apple iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल आईफोन 13:00 पर करीब 20,000 रुपये से 26,000 रुपये के बीच तक का डिस्काउंट दे रहा है। बता दें यह छूट पूरी तरह से कीमत में कटौती के माध्यम से नहीं बल्कि कैशबैक तथा अन्य ऑफर के तहत ग्राहकों को दिया जा रहा है। डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको iStore India से iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max और की खरीदारी करनी होगी।

iPhone 13 डिस्काउंट ऑफर

iPhone 13 128GB की वास्तविककीमत में करीब 26,000 रुपये तक की कटौती की गयी है। हालांकि इस कटौती का लाभ आप iStore India के कैशबैक ऑफर तथा कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड ओं का उपयोग कर उठा सकते हैं। एप्पल के ऑफर के मुताबिक यदि आप आई स्टोर से आईफोन 13 खरीदते हैं तो आपको 5000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। वहीं, अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 4000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा। अगर आप स्टोर पर iPhone XR 64GB को अच्छी स्थिति में एक्सचेंज करते हैं तो आपको 17,000 रुपये तक कैशबैक मिलेगा। इन सब को मिलाकर आपको आईफोन तेरा के वास्तविक मूल 79,900 रुपये मैं 26,000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है। इसके बाद आप आईफोन 13 को कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर मिलाकर कुल 53,900 रुपये में खरीद सकते हैं। यह कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर iPhone 13 के 256GB और 512GB वैरिएंट पर भी उपलब्ध है। आप 256GB वैरिएंट को सिर्फ 63,900 जबकि 512 जीबी को 83,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

iPhone 12 Mini डिस्काउंट ऑफर

iPhone 12 Mini खरीदने का अगर आप प्लान बना रहे हैं तो इस वक्त आप काफी किफायती दाम पर इसे खरीद सकते हैं। दरअसल iPhone 12 Mini मॉडल पर फ्लिपकार्ट शानदार डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। बता दें Flipkart iPhone 12 Mini पर 16% की छूट दे रहा है यानी अब आप iPhone 12 Mini खरीदते वक्त कुल 9,901 रुपये बचा सकते हैं। इस डिस्काउंट के बाद आप iPhone 12 Mini को महज 49,999 रुपए में ही खरीद सकते हैं। इसके अलावा यदि आप आईफोन 12 मिनिट खरीदते वक्त किसी भी ब्रांड के ठीक-ठाक स्थिति में रहने वाले स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 12,500 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक दे रहा है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story