×

सस्ता हुआ iPhone 13: Apple दे रहा बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाएँ ऑफर का लाभ

iPhone 13 Discount : दिग्गज फोन निर्माता कंपनी Apple अपने नए स्मार्टफोन iPhone 14 के लॉन्च से पहले iPhone 13 और iPhone 13 mini पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 9 July 2022 4:48 PM IST (Updated on: 9 July 2022 4:48 PM IST)
iPhone 13
X

iPhone 13 (Image Credit : Social Media)

iPhone 13 Discount Offer : स्मार्टफोन (Smartphone) आज हम सभी के जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। लोग अपनी जरूरत के हिसाब से अपने Android या iOS स्मार्ट फोन का चुनाव करते हैं। यदि आप लंबे वक्त से एंड्रॉयड स्मार्टफोन के यूजर है और आप चाहते हैं कि आईओएस लिया जाए तो, एंड्राइड से आईएस की ओर स्विच करने का यह सबसे सही वक्त है। दरअसल Apple iphone 14 की लॉन्चिंग से पहले iphone 13 की सीरीज पर बड़ा डिस्काउंट दे रहा है।

फ्लिपकार्ट पर चल रहा है शानदार ऑफ़र

iphone 13 mini समेत आईफोन 13 के अन्य संस्करणों पर आईफोन बड़ा डिस्काउंट दे रहा है इधर अकाउंट कल आप आप फ्लिपकार्ट से आईफोन 13 ऑर्डर कर पा सकते हैं। दरअसल फ्लिपकार्ट ने आईफोन 13 मिनी को काफी कम कीमत में लिस्ट किया है मौजूदा वक्त में आईफोन 13 मिनी फ्लिपकार्ट पर 64,999 रुपए में ही उपलब्ध है इसके अलावा आईफोन 13 पर भी एप्पल भारी डिस्काउंट दे रहा है।

भारत में जब आईफोन 13 मिनी लॉन्च हुआ था तो उस वक्त इसकी कीमत 69,900 रुपये थी अब 5000 हज़ार रुपये का डिस्काउंट देते हुए एप्पल कंपनी आईफोन 13 मिमी को केवल 64,999 रुपये में बेच रही है इसे आप फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं। वहीं, इस वक्त आईफोन 13 69,990 रुपये में मिल रहा है। बता दें जब भारत में आईफोन 13 लॉन्च हुआ था तो उस वक्त इसकी कीमत 79,990 रुपये थी मगर अब कंपनी इस फोन पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के साथ और डिस्काउंट

iphone 13 पर एप्पल भारी बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है जिसके जरिए आप फ्लिपकार्ट पर नहीं मिल रही छूट के अलावा और ज्यादा एडिशनल डिस्काउंट पा सकते हैं। दरअसल एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एप्पल 4000 हज़ार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रहा है। यानी कि आप 69,990 रुपए में मिलने वाले आईफोन 13 को मात्र 65,990 रुपये में खरीद सकते हैं।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story