×

iPhone 13 हुआ बेहद सस्ता, मिल रहा बंपर डिस्काउंट ऑफर

Apple iPhone 13 Price: अगर आप आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके अच्छा मौका है। Apple अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन iphone 13 पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 7 Oct 2024 10:45 AM IST (Updated on: 7 Oct 2024 11:03 AM IST)
iphone 13 Big Offers And Discounts
X

iphone 13 Big Offers And Discounts

Apple iPhone 13 Price: अगर आप आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके अच्छा मौका है। Apple अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन iphone 13 पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। जिसके बाद इस फोन को बेहद सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं iphone 13 पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से:

Iphone 13 पर मिल रहा भारी छूट (iphone 13 Big Offers And Discounts)

Iphone 13 पर मिल रहा भारी छूट (iphone 13 Big Offers And Discounts) की बात करें तो इस फोन पर भारी छूट मिल रहा है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से एप्पल आईफोन 13 को बहुत ही सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं। आईफोन 13 को 42,999 रुपए से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस सेल में iPhone 13 पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। iphone 13 को 2085 रुपए की EMI पर भी खरीद सकते हैं। वहीं इस फोन पर 36,400 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। हालांकि ये ऑफऱ पुराने फोन के ब्रांड और कंडिशन पर भी निर्भर करता है। Iphone 13 का स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी अच्छा है।


Iphone 13 के फीचर्स की बात करें तो ये फोन 2021 में लॉन्च हुआ था। इस फोन में पॉवरफुल A15 Bionic चिप मिलता है। इस फोन में डुअल-कैमरा सेटअप और सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है। ये फोन 5जी को सपोर्ट करता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में 2x3.22 GHz Avalanche + 4xX.X GHz मिलता है। डिस्प्ले की बात करें तो ये फोन 6.1 in ~ 460 PPI , OLED Screen 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कैमरा के लिए इस फोन में 12 MP + 12 MP Dual Yes, Dual LED फ्लैश12 MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी की बात करें तो ये फोन 3240 mAh फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है।




Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story