×

iPhone 13 Flipkart Offer: आईफोन पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर, Flipkart पर देनी होगी आधी कीमत, जाने पूरी जानकारी

iPhone 13 Flipkart Offer: iPhone 13 Blue, 128 GB की असल कीमत 69,900 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर ऑफर के चलते 61,999 रुपये में उपलब्ध है। सिर्फ इतना ही नहीं आगे भी कई ऑफर्स है जिसमें फ़ोन की कीमत और भी कम हो सकती है। आप फ़ोन को खरीदने के लिए अगर Flipkart Axis Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5 परसेंट यानी 3,100 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Anjali Soni
Written By Anjali Soni
Published on: 12 Jan 2023 9:49 AM IST
iPhone 13 Flipkart Offer
X

iPhone 13 Flipkart Offer(photo-social media)

iPhone 13 Flipkart Offer: आज के समय में हर कोई Apple का फ़ोन खरीदना चाहता है पर भारी कीमतों की वजह से खरीद नहीं सकता है। परन्तु ऐसे लोग हर समय कुछ धमाकेदार ऑफर्स का इंतज़ार करते हैं। ये तो सभी जानते हैं कि iPhone 13 सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन बन गया है। ज्यादा लोगों के पास iPhone 13 ही उपलब्ध रहता है और ये काफी डिमांड में रहता है। जैसे ही फ़ोन्स पर ऑफर आते हैं तो इनकी रेट कम हो जाती है, आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 आधे कीमत पर मिल रहा है। चलिए जानते हैं आईफोन 13 कितनी कीमत पर कस्टूमर को मिलने वाला है।

iPhone 13 ऑफर और प्राइस

iPhone 13 Blue, 128 GB की असल कीमत 69,900 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर ऑफर के चलते 61,999 रुपये में उपलब्ध है। सिर्फ इतना ही नहीं आगे भी कई ऑफर्स है जिसमें फ़ोन की कीमत और भी कम हो सकती है। आप फ़ोन को खरीदने के लिए अगर Flipkart Axis Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5 परसेंट यानी 3,100 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके बाद आपका फ़ोन 61,999 रुपये से 58,899 रुपये का हो जाएगा, स्टॉक खत्म होने से पहले आप भी बुक कर सकते हैं।

अब ऑफर जानने के बाद सब ये ही सोच रहे होंगे कि आखिर iPhone 13 Exchange Offer क्या है, तो आपको बता दें कि iPhone 13 पर 20 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। अगर कोई भी व्यक्ति आपने पुराने फ़ोन को एक्सचेंज करता है तो तो आपको उसके बदले ऑफर मिल सकता है। मतलब जब आप फ़ोन खरीदेंगे तो आपको उसपे 20 हजार रुपये ऑफ मिलेगा। ऐसा तभी पॉसिबल है जब आपके फ़ोन की कंडीशन अच्छी हो और फ़ोन पुराना भी नहीं हो। अगर आपका पुराना फ़ोन अच्छा है तो आपको फ़ोन 38,899 रुपये में उपलब्ध होगा।



Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story