×

iPhone 14 Pro0. इतने रुपये में होगा उपलब्ध, जानिए क्या होंगे फीचर्स और कीमत

iPhone 14 Details: Apple स्मार्टफोन सीरीज iPhone 14 को इस साल सितंबर महीने में लांच करने वाला है। iPhone 14 के Pro तथा Pro Max मॉडल में नवीनतम A16 बायोनिक चिपसेट हो सकता है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 12 Aug 2022 2:14 PM IST
iPhone 14
X

iPhone 14 (Image Credit : Social Media)

iPhone 14 Price and Specifications: ग्लोबल टेक दिग्गज Apple अगले महीने सितंबर में अपने नवीनतम iPhone 14 सीरीज को लांच करने वाला है। हालांकि स्मार्टफोन के लॉन्चिंग से पहले ही इसकी स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। जबकि कुछ ने इसकी कीमत को लेकर भी भविष्यवाणी की है। हालांकि उन्होंने iPhone 14 श्रृंखला के सटीक मूल्य विवरण का खुलासा नहीं किया है। लीक रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा सकता है कि iPhone 14 सीरीज अपने पिछले मॉडल iPhone 13 की तुलना में महंगा होगा। आइये जानते हैं इस नवीनतम स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन क्या हो सकती है।

iPhone 14 Price

iPhone 14 सीरीज की कीमत के बारे में लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि ऐप्पल पिछले साल के प्रो वेरिएंट की तुलना में आईफोन 14 प्रो मॉडल की कीमतों में वृद्धि कर सकता है। भारत में कीमत iPhone 13 सीरीज के मुकाबले 10,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। आईफोन 13 प्रो को भारत में 1,19,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया था, जबकि आईफोन 13 प्रो मैक्स 1,29,900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध था। इस हिसाब से 15 प्रतिशत की वृद्धि iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये हो सकती है और मैक्स वैरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये हो सकती है।

iPhone 14 सीरीज की कीमत अमेरिका में भी 15 फीसदी इजाफा होने के बाद iPhone 14 Pro की कीमत 1,099 डॉलर और iPhone 14 Pro Max मॉडल की कीमत 1,199 डॉलर हो सकती है। यह मूल रूप से $100 की कीमत वृद्धि है, जो कि कुछ अन्य विश्लेषकों ने भी अतीत में सुझाव दिया है। गौरतलब है कि आईफोन 13 प्रो यूएस में 999 डॉलर की शुरुआती कीमत के साथ आता है, जबकि आईफोन 13 प्रो मैक्स की कीमत 1,099 डॉलर है।

iPhone 14 Specifications

iPhone 14 में इंटरमेंट और गेमिंग का आनंद काफी बेहतर ग्राफिक्स में ले सकते हैं इसके लिए इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच OLED डिस्प्ले है। नवीनतम iPhone 14 सीरीज A15 बायोनिक चिपसेट के साथ आ सकता है इससे आप बड़े ही आसानी से मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। बता दें यह वही बायोनिक चिपसेट है जिससे iPhone 13 स्मार्टफोन को शक्ति मिलती है। हालांकि iPhone 14 के Pro तथा Pro Max मॉडल में नवीनतम A16 बायोनिक चिपसेट हो सकता है। iPhone 14 Camera की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। साथ ही iPhone 13 के तरह ही इसमें भी अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story