TRENDING TAGS :
iPhone 14 Pro 128GB स्टोरेज के साथ हो सकता है लांच, मिलेंगे ये अन्य फीचर्स, जानें कीमत
iPhone 14 Details : Apple स्मार्टफोन सीरीज iPhone 14 को इस साल सितंबर महीने में लांच करने वाला है। iPhone 14 Pro में iPhone 13 Pro और iPhone 12 Pro के तरह इसमें भी 128GB स्टोरेज जारी रहेगा।
iPhone 14 Details: ग्लोबल टेक दिग्गज Apple सितंबर में iPhone 14 Series का अनावरण कर सकता है। हालांकि इसके लॉन्चिंग से पहले ही लीक्स और अफवाहों के बारे में खबरें सामने आई हैं। 13 सितंबर को Apple iPhone लाइनअप में iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max को लांच कर सकता है। कुछ लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि iPhone 13 Pro मॉडल के 128GB की तुलना में iPhone 14 Pro मॉडल में 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है। हाल ही में MacRumors की एक नई रिपोर्ट में Haitong International Securities Tech Research Analyst Jeff Pu के हवाले से कहा गया है कि iPhone 14 Pro में iPhone 13 Pro और iPhone 12 Pro के रूप में 128GB स्टोरेज जारी रहेगा।
iPhone 14 Pro Storage को लेकर रिसर्च फर्म TrendForce ने इससे पहले कथित तौर पर सुझाव दिया था कि iPhone 14 Pro मॉडल 256GB स्टोरेज के साथ शुरू होंगे। नई रिपोर्ट में Haitong International Securities Tech Research Analyst Jeff Pu के हवाले से कहा गया है कि iPhone 14 Pro मॉडल iPhone 13 प्रो मॉडल के समान स्टोरेज क्षमता में 128GB, 256GB, 512GB, और 1TB के रूप में उपलब्ध होंगे।
iPhone 14 Specifications
iPhone 14 सीरीज A15 बायोनिक चिपसेट के साथ आ सकता है इससे आप बड़े ही आसानी से मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। हालांकि iPhone 14 Pro तथा iPhone 14 Pro Max मॉडल में नवीनतम A16 बायोनिक चिपसेट के साथ लांच हो सकता है। गौरतलब है कि A15 बायोनिक चिपसेट iPhone 13 में भी था जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा कि ब्रैंड चिपसेट को जरूर अपग्रेड करेगी। iPhone 14 में 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसके अलावा इसमें iPhone 13 के तरह ही अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी दिया जा सकता है। iPhone 14 डिस्प्ले की बात करें तो उसमें इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच OLED डिस्प्ले होने का अनुमान है यानी कि आप बेहतरीन ग्राफिक्स में इंटरमेंट और गेमिंग का आनंद ले सकते हैं।
iPhone 14 Price
iPhone 14 की कीमत के भारत में iPhone 13 सीरीज के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा हो सकती है। भारत में iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये हो सकती है और मैक्स वैरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये हो सकती है। गौरतलब है कि जब iPhone 13 Pro भारत में लांच हुआ था तब उसकी कीमत 1,19,900 रुपये थी। वहीं, iPhone 13 Pro Max वैरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 1,29,900 रुपये थी। अगर अमेरिका में iPhone 14 सीरीज की अनुमानित कीमत को देखें तो वहां iPhone 14 Pro की कीमत 1,099 डॉलर और iPhone 14 Pro Max मॉडल की कीमत 1,199 डॉलर हो सकती है। बता दें iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max की शुरुआती कीमत अमेरिका में क्रमशः 999 और 1099 डॉलर थी।