×

Apple iPhone 14 की खरीद पर ऐसे करें बचत, जनिए बेहतरीन ऑफर्स और डील्स के साथ कैसे करें खरीदारी

iPhone 14 Sale Started In India : Apple ने भारत में अपने नवीनतम iPhone सीरीज के दो मॉडल iPhone 14 और iPhone 14 Pro की बिक्री को शुरू कर दिया है। इसे आप Amazon, Flipkart तथा Apple Store के जरिए खरीद सकते हैं।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 20 Sep 2022 8:34 AM GMT
Apple iPhone 14
X

Apple iPhone 14 (Image Credit : Social Media)

iPhone 14 Sale : iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Ma स्मार्टफोन को ग्लोबल तेज दिग्गज Apple ने iPhone 14 सीरीज के तहत लांच कर दिया है। इस नवीनतम सीरीज का अनावरण अनावरण 'Far Out' लांच इवेंट के दौरान 7 सितंबर को किया गया था। लांचिंग के करीब दो हफ्ते बाद अब भारत में यह नवीनतम स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध है। Apple का नवीनतम स्मार्टफोन iOS16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है और इसके प्रो मॉडल्स में अब तक का सबसे शक्तिशाली A16 बायोनिक चिपसेट है। आइये जानते हैं इस नवीनतम स्मार्टफोन सीरीज को आप कैसे खरीद सकते हैं।

Apple iPhone 14 Price

iPhone 14 का अनावरण तीन स्टोरेज विकल्पों में किया गया है जिसमें इसके 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है, 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है और अगर आप इसके टॉप 512GB स्टोरेज वैरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1,09,900 रुपये खर्च करने होंगे। iPhone के अलावा iPhone 14 Pro की बिक्री भी भारत में शुरू हो गई है इस स्मार्टफोन को कंपनी ने चार स्टोरेज विकल्पों में पेश किया है जिसमें, 128GB, 256GB, 512GB और 1TB वैरिएंट शामिल हैं। इसके टॉप 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत भारत में 1,79,900 रुपये तय की गई है। 512GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत क्रमशः 1,39,900 रुपये और 1,59,900 रुपये रखी गयी है। वहीं, इसके बेस वैरिएंट 128GB की कीमत 1,29,900 रुपये है।

How to buy Apple iPhone 14 : Price, Deals and Availability

iPhone 14 भारत में डीप पर्पल, गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में Apple के ऑनलाइन स्टोर के जरिए तथा इकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon तथा Flipkart के माध्यम से आप नवीनतम iPhone 14 की खरीदारी कर सकते हैं। बता दें इस नवीनतम स्मार्टफोन की खरीदारी पर इन दिनों Apple तथा कुछ इकॉमर्स प्लेटफॉर्म कॉफी किफायती डील्स लेकर आये हैं। अगर आप एचडीएफसी कार्ड धारक हैं तो आपको iPhone की खरीदारी पर भारी छूट मिलेगी। दरअसल एप्पल नवीनतम फोन की खरीदारी पर बेहतरीन बैंक ऑफर्स लेकर आया है। जहां आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर कुल 6000 रुपये तक का बचत कैशबैक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart भी iPhone 14 Pro की खरीदारी पर डिस्काउंट दे रहा है।

iPhone 14 को अगर आप नवीनतम Flipkart के जरिये खरीदते हैं तो आपको 4000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड तथा एक्सिस बैंक का कार्ड है तो आप इससे जुड़े बैंक ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। दरअसल, Flipkart के माध्यम से खरीददारी करने पर अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट गैर-EMI, क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI के जरिये भुकतान करते हैं तो आप पर 5,000 रुपये की तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, अगर आपके पास एक्सिस बैंक का कार्ड तो 5% का इंस्टेंट कैशबैक iPhone 14 खरीदने पर प्राप्त कर सकते हैं। इन सबके अलावा एप्पल आईफोन 4 इनकी खरीदारी पर दमदार एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को नए iPhone 14 या iPhone 14 Pro मॉडल के साथ एक्सचेंज करते हैं तो 46,120 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

Apple iPhone 14 Exchange Offers

iPhone 14 की बिक्री के लिए Apple अपने iPhone 13 Pro Max को एक्सचेंज करने वाले खरीदारों को 58,730 रुपये तक की पेशकश कर रहा है। अगर आप अपने iPhone 13 Pro Max को एक्सचेंज कर iPhone खरीदने जाते हैं तो आपको iPhone 14 128GB मॉडल 21,260 रुपये में मिलेगा। वहीं, 128GB स्टोरेज वैरिएंट वाला iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max क्रमशः 71,179 रुपये और 81,170 रुपये में मिल सकते हैं। अगर आपके पास Apple iPhone 13 Pro है तो आप iPhone 14, iPhone 14 Pro या iPhone 14 Pro Max के 128GB मॉडल क्रमशः 24,365 रुपये, 74,365 रुपये और 84,365 रुपये में खरीद सकते हैं। दरअलस Apple iPhone 13 Pro एक्सचेंज करने वालों ग्राहकों को 55,535 रुपये तक की पेशकश कर रहा है। वहीं, iPhone 13 को एक्सचेंज करने वाले खरीदारों को 41,600 रुपये तक की वैल्यू मिलेगी। जिसके बाद iPhone 14 128GB मॉडल 38,300 रुपये में मिलेगा। वहीं, 128GB स्टोरेज वैरिएंट वाला iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max क्रमशः 88,300 रुपये और 98,300 रुपये में मिल सकते हैं। इसके साथ ही Apple अपने iPhone 13 Mini को एक्सचेंज करने वाले खरीदारों को 36,580 रुपये तक की पेशकश कर रहा है।

iPhone 14 की खरीदारी करने पर अगर आप iPhone 12 Pro Max को एक्सचेंज करेंगे तो इसके लिए Apple 44,500 रुपये तक की पेशकश कर रहा है। यानी आप iPhone 14, iPhone 14 Pro या iPhone 14 Pro Max के 128GB मॉडल क्रमशः 35,400 रुपये, 85,400 रुपये और 98,300 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, iPhone 12 Pro को एक्सचेंज करने पर 41,500 रुपये तक मिल सकते हैं जिसके बाद क्रमशः 38,300 रुपये, 88,300 रुपये और 98,400 रुपये की कीमत में iPhone 14, iPhone 14 Pro या iPhone 14 Pro Max के 128GB मॉडल मिल सकते हैं। iPhone 12 और iPhone 12 Mini के एक्सचेंज पर कम्पनी क्रमशः 31,130 रुपये और 22,500 रुपये तक की पेशकश कर रहा है। इन खरीदारों को iPhone 14, iPhone 14 Pro या iPhone 14 Pro Max के 128GB मॉडल क्रमशः 57,400 रुपये, 1,07,400 रुपये और 1,17,400 रुपये में मिल सकते हैं।

इसी प्रकार iPhone SE (दूसरी पीढ़ी) को एक्सचेंज करने पर आप 12,000 रुपये तक पा सकते हैं, iPhone 11 Pro Max 34,000 रुपये तक दे सकता है, iPhone 11 Pro को एक्सचेंज करने पर 31,500 रुपये तक की पेशकश की जा रही है, साथ ही Apple अपने iPhone 11 को एक्सचेंज करने वाले खरीदारों को 22,570 रुपये तक की पेशकश कर रहा है। अन्य सीरीज की बात करें तो iPhone XR पर 14,800 रुपये तक, iPhone Xs Max पर 22,510 रुपये तक, Apple iPhone Xs पर 19,540 रुपये तक iPhone X पर 14,820 रुपये तक, iPhone 8 पर आप 10,260 रुपये तक, iPhone 8 Plus पर 12,000 रुपये तक, iPhone 7 पर 7,530 रुपये तक, iPhone 7 Plus पर 9,060 रुपये तक, iPhone 6s पर 4,720 रुपये तक जबकि iPhone 6s Plus एक्सचेंज करने पर 5,705 रुपये तक मिल सकते हैं।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story