TRENDING TAGS :
Iphone 15 की कीमत में भारी कटौती, Iphone 16 लॉन्च होते ही सस्ता हुआ ये फोन
Iphone 15 Price: अगर आप iphone खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अभी अच्छा मौका है। एप्पल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज iphone 16 Series को लॉन्च कर दिया है।
Iphone 15 Price: अगर आप iphone खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अभी अच्छा मौका है। एप्पल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज iphone 16 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के लॉन्च होते ही iphone 15 की कीमत में भारी कटौती देखने को मिली है। कंपनी iphone 15 पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। खास बात ये है कि, iphone 15 के फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं iphone 15 की कीमत में आई भारी कटौती के बारे में। साथ ही इस फोन के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Iphone 15 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट ऑफर (iphone 15 Discount Offer):
Iphone 15 पर मिल रहे बंपर डिस्काउंट ऑफर (iphone 15 Discount Offer) के बारे में बात करें तो Phone 15 को 69,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। पहले इस फोन की कीमत 79,900 रुपए थी, ये 128GB की कीमत है। इस फोन के 256GB वाला मॉडल की कीमत 80,600 रुपए और 512GB वाला 1,00,600 रुपए की कीमत है। 128GB के iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 से घटकर 1,24,200 रुपए हो गई है। इस फोन के 256GB मॉडल की कीमत घटकर 1,37,600 रुपए हो गई है। iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 से घटकर Rs 1,40,999 रुपए हो गई है।
iphone 15 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (iphone 15 Features, Review And Price):
iphone 15 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (iphone 15 Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े और बेहतरीन हैं। iPhone 15 में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। ये फोन A16 बायोनिक चिप पर रन करता है। आईफोन 15 के कैमरे (iphone 15 Camera) की बात करें तो, इस फोन के बैक साइड पर 48mp के साथ 12mp कैमरा सेंसर यूजर्स के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में एक यूएसबी-सी पोर्ट ऑप्शन सपोर्ट मिलता है। इस फोन की बैटरी मिलता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स काफी तगड़े हैं। iPhone 15 को कंपनी ने साल 2023 में लॉन्च किया था। आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 79,999 रुपए रखी गई है।