TRENDING TAGS :
iphone 15: 80000 के इस फोन को खरीदें 60000 से भी कम रुपए में
iphone 15 Price Features: iphone के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Iphone 15 पर कंपनी जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। जिसके बाद इस फोन को 60000 से भी कम में खरीद सकते हैं।
iphone 15 Price Features: iphone के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Iphone 15 पर कंपनी जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। जिसके बाद इस फोन को 60000 से भी कम में खरीद सकते हैं। iphone 15 के फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। इस फोन को कम कीमत में खरीदने का अच्छा मौका है। तो ऐसे में आइए जानते हैं iphone 15 पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के साथ iphone 15 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
iphone 15 पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर (iphone 15 Discount Offer):
iphone 15 पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की बात कर रहे तो iphone 15 के 256GB वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 79,900 रुपए है। इस फोन पर 12% की डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसके बाद इस फोन की कीमत 69,000 रुपए है। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन को 60000 से कम में खरीदा जा सकता है। हालांकि ये फोन के कंडीशन और ब्रांड पर निर्भर करता है। बैंक ऑफर्स पर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इस फोन के सभी फीचर्स तगड़े और अच्छे हैं।
iphone 15 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (iphone 15 Features, Specifications, Price And Review):
Display: Iphone 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले के साथ 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और अलवेज ऑन डिस्प्ले मिल सकता है।
Battery: iphone 15 फोन में 3349mAh दिया गया है।
Processor: iphone 15 में A16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। iphone 15 के फ्रंट में सेरेमिक शील्ड, मैटे फिनिश के साथ ग्लास बैक पैनल मिल जाता है।
Storage: iphone 15 फोन 128GB, 256GB, 512GB को सपोर्ट करता है।
Camera: Iphone 15 फोन में रियर कैमरा- 48MP प्राइमरी + 12MP अल्ट्रा वाइड के अलावा iphone 15 का फ्रंट कैमरा 12MP मिल जाता है।
Colors: iphone 15 फोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, येलो, पिंक कलर में आता है।