×

iPhone 15 Pro, OnePlus 12 समेत ये सभी Smartphones हुए सस्ते

Amazon Great Summer Sale: इ कॉमर्स साइट अमेजन अपने ग्राहकों के लिए बड़ा डिस्काउंट और ऑफर लेकर आई है। दरअसल Amazon Great Summer Sale शुरू हो गई है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 2 May 2024 7:16 PM IST
iPhone 15 Pro, OnePlus 12 समेत ये सभी Smartphones हुए सस्ते
X

Amazon Great Summer Sale: अगर आप सस्ते दाम में बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। इ कॉमर्स साइट अमेजन अपने ग्राहकों के लिए बड़ा डिस्काउंट और ऑफर लेकर आई है। दरअसल Amazon Great Summer Sale शुरू हो गई है। इस सेल में कई फ्लैगशिप फोन्स काफी कम दाम में मिल जाएंगे। बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स सस्ते में मिल जाएंगे।

बता दें कि, अमेजन की ग्रेट समर सेल शुरू हो गई है। इस सेल की शुरुआत आज से दोपहर 12 बजे से सभी यूजर्स के लिए शुरू हो गई है। दरअसल प्राइम मेंबर्स को सेल का एक्सक्लूसिव ऐक्सस मिडनाइट से आधी ही मिल गया था। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर बड़ा डिस्काउंट और ऑफर मिल रहा है। वहीं कई स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है, जिनमें OnePlus 12, iPhone 15 Pro, Xiaomi 14 और OnePlus 12R शामिल हैं। तो आइए जानते हैं Amazon Great Summer Sale में मिल रहे ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में:

इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे ऑफर्स और डिस्काउंट

Iphone 15 Pro

iPhone लवर के लिए अच्छी खबर है। आईफोन 15 प्रो को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। दरअसल पिछले साल कंपनी ने आईफोन 15 pro फोन को सितंबर में लॉन्च किया था। इतना ही नहीं आईफोन 15 प्रो, 2023 के लिए एप्पल का सबसे दमदार स्मार्टफोन माना गया है। इस फोन पर अमेजन सेल के अंतर्गत 5 % की छूट मिल रही है। जिसके बाद इस फोन की कीमत 1,34,900 रुपए से घटकर 1,27,990 रुपए हो गई है। अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड है, तो आपको अतिरिक्त 6,399 रुपये की छूट मिल सकती है. इस छूट के बाद, सेल के दौरान iPhone 15 Pro की कीमत सिर्फ 1,21,591 रुपये हो जाती है।


OnePlus 12

OnePlus 12 भी इस सेल में डिस्काउंट (OnePlus 12 Discount And Offers) पर मिल रहा है। इस फोन की कीमत 64,999 रुपये है, लेकिन अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपको 3,249 रुपए की छूट मिल सकती है। इस छूट के बाद फोन की कीमत करीब 61,750 रुपए है। आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के यूजर्स के लिए भी ऑफर और डिस्काउंट हैं।

Xiaomi 14

Xiaomi 14 को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। इस फोन पर डिस्काउंट पर मिल रहा है। इस फोन की कीमत करीब 79,999 रुपए है और इस पर 10,000 रुपए की छूट मिल रही है, जिसके बाद इस फोन को 69,999 रुपए में खरीद सकते हैं। अमेजन की वेबसाइट पर अन्य बैंक ऑफर और डिस्काउंट भी उपलब्ध हैं।

Redmi Note 13 Pro+

Redmi Note 13 Pro+ को कंपनी ने जनवरी में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 33,999 रुपए थी लेकिन बिना किसी बैंक ऑफर के ये अब फोन 30,999 रुपये में मिल रहा है। अगर आपके पास अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आपको और भी छूट मिल सकती है। इसकी कीमत 2,946 रुपए कम हो गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 28,053 रुपए हो गई है। इन सभी स्मार्टफोन्स के अलावा अन्य फोन और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट और ऑफर मिल रहे हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story