TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Apple iPhone 15 Series: आज रात 10:30 बजे लॉन्च होगा आईफोन 15, जाने कैसे देखें लाइव स्ट्रीम

Apple iPhone 15 Series: Apple क्यूपर्टिनो परिसर में iPhone 15 सीरीज का लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस इवेंट में ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9, वॉच अल्ट्रा 2 और अन्य के संबंध में घोषणाएं भी होंगी।

Anjali Soni
Written By Anjali Soni
Published on: 12 Sept 2023 12:14 PM IST
Apple iPhone 15 Series
X

Apple iPhone 15 Series(photo-social media)

Apple iPhone 15 Series: Apple क्यूपर्टिनो परिसर में iPhone 15 सीरीज का लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस इवेंट में ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9, वॉच अल्ट्रा 2 और अन्य के संबंध में घोषणाएं भी होंगी। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के शामिल होने की अफवाह के कारण नए आईफोन के लॉन्च को लेकर उम्मीदें काफी अधिक हैं। ऐसी भी अफवाह है कि Apple AirPods Pro 2 को USB टाइप-C पोर्ट के साथ भी पेश कर सकता है। इवेंट को ऑनलाइन देखने का तरीका यहां बताया गया है।

iPhone 15 सीरीज की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

iPhone 15 सीरीज के लॉन्च इवेंट को Apple की वेबसाइट के साथ-साथ कंपनी के YouTube आधिकारिक चैनल पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। यूजर्स घटनाओं/घोषणाओं को लाइव जानने के लिए इवेंट को लाइव देख सकते हैं। iPhone 15 की कीमत बेस मॉडल के लिए $749 (लगभग 62,300 रुपये) से शुरू हो सकती है। iPhone 15 Plus की कीमत 128GB वर्जन के लिए $849 (लगभग 70,500 रुपये) हो सकती है। iPhone 15 Pro की कीमत $1,099 (लगभग 91,300 रुपये) से शुरू होने की उम्मीद है iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,299 डॉलर (लगभग 1,07,900 रुपये) से शुरू हो सकती है।

जाने iPhone 15 series के स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन: लीक्स की मानें तो सीरीज़ के बेस मॉडल आईफोन 15 में 6.1 इंच की डायनामिक आइलैंड नॉच डिस्प्ले दी जा सकती है। इस स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है जो ऑलवेज-ऑन फीचर से लैस होगी।

प्रोसेसर: iPhone 15 में पावरफुल Apple Bionic A16 चिपसेट दिया जा सकता है। यह चिपसेट पिछले साल आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में ​दिया गया था। वहीं iPhone 15 Pro और 15 Pro Max को कंपनी के ही बायोनिक ए17 चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।

बैटरी: अमूमन एप्पल अपने प्रोडक्ट्स की बैटरी स्पेसिफिकेशन्स को जल्दी से सार्वजनिक नहीं करता है। एंड्रॉयड स्मार्टफोंस की तुलना में आईफोंस की बैटरी कम पावर वाली होती है। लीक की मानें तो इस साल आईफोन 15 में 3,877एमएएच बैटरी और आईफोन 15 प्लस में 4,912एमएएच बैटरी दी जा सकती है। यह मौजूदा आईफोन 14 सीरीज़ की तुलना बड़ा और बेहतर बदलाव होगा।

कैमरा: कैमरे के मामले में आईफोन 15 सीरीज में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लीक्स की मानें तो सीरीज़ के सभी मॉडल्स में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है। प्रो मॉडल्स में जहां 48MP Sony IMX9-series सेंसर हो सकता है वहीं बेस और प्लस मॉडल में 48MP Sony IMX803 सेंसर मिल सकता है। मौजूदा iPhone 14 को कंपनी ने 12 मेगापिक्सल डुअल कैमरा के साथ लॉन्च किया था, ऐसे में अगर आईफोन 15 सीरीज़ के बेस मॉडल में ही 48एमपी कैमरा सेंसर मिल जाता है तो इसके बड़ी अपग्रेड ही कहा जाएगा।



\
Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story