×

iPhone 16 पर मिल रहा है बंपर छूट, बेहद सस्ता हुआ ये फोन

iPhone 16 Price Offer Discount: एप्पल ने हाल ही में Iphone 16 को लॉन्च किया है। iphone 16, iphone 16 Pro, iphone 16 Pro Max, iphone 16 Plus लॉन्च हुआ है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 14 Nov 2024 1:23 PM IST
iPhone 16, Tech News, Technology, iphone 16 Price, iphone 16 Price in India, iphone 16 Features, iphone 16 pro price, iphone 16 pro Max price, iphone 16 Plus Price, iPhone 16 Specs, iphone 16 Review, iphone 16 Launch Date
X

iPhone 16, Tech News, Technology, iphone 16 Price, iphone 16 Price in India, iphone 16 Features, iphone 16 pro price, iphone 16 pro Max price, iphone 16 Plus Price, iPhone 16 Specs, iphone 16 Review, iphone 16 Launch Date

iPhone 16 Price Offer Discount: एप्पल ने हाल ही में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Iphone 16 को लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने iphone 16, iphone 16 Pro, iphone 16 Pro Max, iphone 16 Plus को उतारा है। अगर आप इन iphone 16 को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। iPhone 16 पर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।

Iphone 16 पर मिल रहा बंपर छूट (iphone 16 Big Offers And Discounts):

Iphone 16 पर मिल रहा बंपर छूट (iphone 16 Big Offers And Discounts) की बात करें तो इस फोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। आप iphone 16 फोन को Vijay Sales द्वारा मिल रहे ऑफर डिस्काउंट का फायदा उठकर कम दाम में खरीद सकते हैं। Vijay Sales पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठकर आप Apple iPhone 16 (128GB) को 72,900 रुपए में खरीद सकते हैं। iPhone 16 (128GB) की ओरिजनल कीमत 79,900 रुपए है।


इस फोन में अट्रैक्टिव कलर वेरिएंट और कई अपग्रेड्स दिए गए हैं। इस फोन पर 5 हजार रुपए का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है। इस हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट भी है। इस स्मार्टफोन पर 25,700 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह इस फोन की कीमत 54,200 रुपए हो गई है। हालांकि, ये एक्सचेज करने वाले फोन की कीमत उसके मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। इस स्मार्टफोन पर कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिसका फायदा उठाकर आप iphone 16 को बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं।

iPhone 16 के फीचर्स की बात करें तोiPhone 16 में 6.1-inch का ऑल-स्क्रीन OLED डिस्प्ले मिलता है। ये डिस्प्ले Super Retina XDR वाला है। iPhone 16 में A18 चिप का इस्तेमाल हुआ है। ये फोन iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। iPhone 16 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ प्राइमरी कैमरा 48MP और दूसरा 12MP का कैमरा दिया गया है। iPhone 16 में 12MP का सेल्फी कैमरा सेटअप मिलता है। स्प्लैश, वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस वाला ये हैंडसेट IP68 रेटिंग के साथ आता है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story