×

Iphone 16 Price: कई धांसू फीचर्स से लैस होगा ये फोन, जानें कीमत

Iphone 16 Price: आईफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। Apple जल्द ही अपने अपकमिंग आईफोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 6 Aug 2024 12:49 PM IST
iPhone 16
X

iPhone 16 

Iphone 16 Price: आईफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। Apple जल्द ही अपने अपकमिंग आईफोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत कंपनी iphone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च होने से पहले ही इस फोन के कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं iphone 16 Series में मिलने वाले फीचर्स के बारे में विस्तार से:

Iphone 16 Series में मिलेगा खास सुविधा (Iphone 16 Series Price):

लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 16 ‘मेड इन इंडिया’ होंगे और Apple iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का निर्माण भारत में ही होगा। कंपनी ‘प्रो’ मॉडल्स को इंडिया में ही मैन्युफैक्चर कर सकती है। iPhone 16 Pro में 6.27 इंच और iPhone 16 Pro Max में 6.86 इंच डिस्प्ले मिल सकती है। iPhone 16 6.1 इंच XDR display पर लॉन्च हो सकता है। इस सीरीज में Dynamic Island स्क्रीन मिलने वाली है।


एप्पल 16 प्रो मैक्स में दो 48MP कैमरा सेंसर मिल सकते हैं जिनमें Sony IMX903 telephoto periscope लेंस भी शामिल होने वाला है। आईफोन 16 सीरीज स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iPhone 16 Pro में 48MP Ultra Wide एंगल लेंस हो सकता है जो ProRAW फोटो कैप्चर करेगा और ये लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए बेस्ट होगा। आईफोन 16 सीरीज के दोनों ‘प्रो’ मॉडल्स में 5x optical zoom से लेकर 25x digital zoom camera मिल सकता है। वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो iPhone 16 series के सभी मॉडल्स में 12MP TrueDepth फ्रंट कैमरा हो सकता है।

आईफोन 16 सीरीज की कीमत की बात करें तो iPhone 16 Pro Max 1TB यानी इस सीरीज़ का सबसे बड़ा और सबसे महंगा मॉडल होगा, जिसकी कीमत 2 लाख रुपए के करीब होने वाला है। वहीं इस फोन की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपए के करीब होने वाली है। iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपए, iPhone 16 Plus की कीमत भारत में 89,900 रुपए से शुरू होने वाली है। iPhone 16 की कीमत इंडिया में 79,900 रुपए रखा जा सकता है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story