iPhone 16 पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट ऑफर, बेहद सस्ते दाम में खरीदें ये फोन

Iphone 16 Price: अगर आप आईफोन के फैन हैं और सस्ते दाम में आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। कंपनी iphone 16 Series पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 11 Oct 2024 5:43 AM GMT
iPhone 16, Tech News, Technology, iphone 16 Price, iphone 16 Price in India, iphone 16 Specs, iphone 16 Features, iphone 16 Review
X

iPhone 16, Tech News, Technology, iphone 16 Price, iphone 16 Price in India, iphone 16 Specs, iphone 16 Features, iphone 16 Review

Iphone 16 Price: अगर आप आईफोन के फैन हैं और सस्ते दाम में आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। कंपनी अपने लेटेस्ट लॉन्च हुई iphone 16 Series पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस फोन को पिछले महीने भारत में 79,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। दरअसल Apple ने कई बैंकों के साथ पार्टनरशिप की है ताकि ग्राहक कुछ रुपए बचा सकें।

Iphone 16 Series पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट ऑफर (iphone 16 Series Big Offers And Discounts):

Iphone 16 Series पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट ऑफर (iphone 16 Series Big Offers And Discounts) की बात करें तो इस फोन पर तगड़ा छूट मिल रहा है। iPhone 16 पर 13,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। दरअसल Apple के प्रीमियम रीसेलर प्लेटफ़ॉर्म में से एक Futureworld ने नवरात्रि ऑफ़र की घोषणा की है। जिसमें iPhone 16 पर ग्राहकों को 13,000 रुपए तक का छूट मिल रहा है। इस फोन पर ग्राहक ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक या भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर 5,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर पा सकते हैं। दरअसल ये एक कैशबैक ऑफ़र है, इसलिए कीमत में पहले कटौती नहीं होगी बल्कि बैंक बिलिंग के लास्ट में 5,000 रुपए क्रेडिट करेगा। जिसके बाद इसकी कीमत 74,900 रुपए होगी। इसके अलावा, ग्राहक अपने पुराने, इस्तेमाल किए गए फ़ोन को ट्रेड-इन करने पर 8,000 रुपए का बोनस पा सकते हैं। Futureworld जो है iPhone 16 खरीदारों को 24K सोने का सिक्का देने का भी दावा कर रहा है।


Iphone 16 Series के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में एप्पल इंटेलिजेंस, बड़ी डिस्प्ले और कैमरा कंट्रोल के साथ कई नए फीचर मिलते हैं। आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और एक टीबी स्टोरेज क्षमता के साथ आता है। इस फोन में अबतक का सबसे बड़ा डिस्प्ले आकार 6.3 इंच और 6.9 इंच है। आईफोन 16 सीरीज में 2एक्स टेलीफोटो ज़ूम के साथ एक नया 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इस फोन में 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है। Iphone 16 Pro मॉडल में 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। इस फोन का बैटरी भी काफी ज्यादा तगड़ा है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story