Iphone 16 Pro vs Google Pixel 8 Pro: फीचर्स के मामले में बेहतर कौन

Iphone 16 Pro vs Google Pixel 8 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प है। जिनमें Iphone 16 Pro vs Google Pixel 8 Pro का नाम शामिल है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 5 Nov 2024 1:45 AM GMT
Iphone 16 Pro vs Google Pixel 8 Pro Price, iphone 16 Features, Google Pixel 8 Pro Features, Tech News, Technology
X

Iphone 16 Pro vs Google Pixel 8 Pro Price, iphone 16 Features, Google Pixel 8 Pro Features, Tech News, Technology 

Iphone 16 Pro vs Google Pixel 8 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प है। जिनमें Iphone 16 Pro vs Google Pixel 8 Pro का नाम शामिल है। ये दोनों ही फोन फीचर्स के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Iphone 16 Pro vs Google Pixel 8 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Iphone 16 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Iphone 16 Pro Features Specifications, Review And Price):

Iphone 16 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Iphone 16 Pro Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। iPhone 16 Pro कंपनी द्वारा चार कलर वेरिएंट ब्लैक, व्हाइट नेचुरल और न्यू Desert Titanium में लॉन्च हुआ है। iPhone 16 Pro में 6.7 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ साथ Dynamic Island, True Tone, P3 Wide Colour फीचर्स दिए गए हैं। ये फोन Apple A18 Pro चिपसेट के साथ मार्केट में आता है। ये स्मार्टफोन इंडस्ट्री का सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ भी मार्केट में आता है। ये फोन iOS 18 पर बेस्ड सॉफ्यवेयर रन करता है। ये फोन 8GB RAM सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन में 12GB RAM, 256GB RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है।

इस फोन के पिछले हिस्से पर 48MP का प्राइमरी कैमरा के साथ साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 48MP का एक अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा सेंसर के अलावा ऑटोफोकस फीचर है। इस फोन का तीसरा बैक कैमरा 12MP का है, जो 5x Telephoto लेंस से लैस भी है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में Li-ion, MagSafe के साथ Qi2, Qi वायरलेस चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में एक्शन बटन, एप्पल इंटेलीजेंस, विजुअल इंटेलीजेंस के अलावा कस्माइज़ेबल फोटोग्राफी फिल्टर्स, ProRes Log और कैमरा कंट्रोल बटन जैसे कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। iPhone 16 Pro के 128GB स्टोरेज की शुरुआती कीमत भारत में 1,19,900 रुपए तय की गई है।


Google Pixel 8 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत (Google Pixel 8 Pro Features Specifications, Review And Price):

Google Pixel 8 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत (Google Pixel 8 Pro Features Specifications, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। Google Pixel 8 Pro फोन को पीछे से देखने पर, Pixel 7 Pro जैसा दिखता है। Google ने Pixel 8 Pro के रियर पैनल एक सॉफ्ट-टच मैट फ़िनिश से लैस है। इस फोन के कोनों को गोल किया गया है ताकि ये अपने पिछले फ़ोन की तरह ही बॉक्स जैसा ना दिखे और साझा ना हो। तीन कैमरा सेंसर रखने के लिए एक अंडाकार आकार का कटआउट दिया गया है, जो इसे साफ दिखता है।

Pixel 8 Pro के डिस्प्ले को पतले, चारों ओर समान बेज़ेल्स और बेहतर ब्राइटनेस लेवल दिया गया है। ये फोन iPhone 15 की 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। ये कहना पर्याप्त होगा कि, Google Pixel 8 Pro का डिस्प्ले शामिल हो सकता है। Google Pixel 8 Pro में 6.7-इंच WQHD+ OLED डिस्प्ले मिलता है। ये फोन LTPO डिस्प्ले के साथ आता है, जिसे Google 'सुपर एक्टुआ' कहता है।

Google Pixel 8 Pro पीछे की ओर वाइज़र में लगे कैमरा सेंसर के एक नए सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5x ऑप्टिकल ज़ूम में सक्षम 48MP टेलीफोटो कैमरा और ऑटोफोकस के साथ 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। Google Pixel 8 Pro में 5,050mAh की बैटरी दी गई है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story