×

Iphone 16 Pro vs iphone 15 Pro Max:किस फोन को खरीदना होगा फायदे की डील

Iphone 16 Pro vs iphone 15 Pro Max: एप्पल ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स सीरीज iphone 16 को लॉन्च कर दिया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 10 Sept 2024 6:23 PM IST
Iphone 16 Pro vs iphone 15 Pro Max
X

Iphone 16 Pro vs iphone 15 Pro Max 

Iphone 16 Pro vs iphone 15 Pro Max: एप्पल ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स सीरीज iphone 16 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत iphone 16, iphone 16 Pro, iphone 16 Plus और iphone 16 Max को मार्केट में उतारा है। वहीं लॉन्च होते ही iphone 16 Pro की तुलना iphone 15 Pro Max से हो रही है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Iphone 16 Pro vs iphone 15 Pro Max के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Iphone 16 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू

Iphone 16 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Iphone 16 Pro Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। iPhone 16 Pro को कंपनी ने चार कलर वेरिएंट ब्लैक, व्हाइट नेचुरल और न्यू Desert Titanium में लॉन्च किया है। iPhone 16 Pro में 6.7 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ Dynamic Island, True Tone, P3 Wide Colour फीचर्स मिलते हैं। ये फोन Apple A18 Pro चिपसेट के साथ आता है। ये स्मार्टफोन इंडस्ट्री का सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ आता है। ये फोन iOS 18 पर बेस्ड सॉफ्यवेयर पर चलता है। ये फोन 8GB RAM सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 12GB RAM, 256GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलता है। इस फोन के पिछले हिस्से पर 48MP का प्राइमरी कैमरा के साथ OIS सपोर्ट मिलता है।

इस फोन में 48MP का एक अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा सेंसर के अलावा ऑटोफोकस फीचर मिलता है। इस फोन का तीसरा बैक कैमरा 12MP का है, जो 5x Telephoto लेंस से लैस है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का एक फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में Li-ion, MagSafe के साथ Qi2, Qi वायरलेस चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में एक्शन बटन, एप्पल इंटेलीजेंस, विजुअल इंटेलीजेंस के अलावा कस्माइज़ेबल फोटोग्राफी फिल्टर्स, ProRes Log और कैमरा कंट्रोल बटन फीचर्स मिलते हैं। iPhone 16 Pro के 128GB स्टोरेज की शुरुआती कीमत भारत में 1,19,900 रुपए है।


iphone 15 Pro Max के फीचर्स, कीमत और रिव्यू

iphone 15 Pro Max के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (iphone 15 Pro Max Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में 6.7-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ ProMotion टेक्निक मिलती है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 2000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। iPhone 15 Pro Max में A17 Pro मिलते हैं। इस फोन में 48MP मेन कैमरा के अलावा 3x Optical Zoom समान कैमरा मिलता है। ये फोन 25W Wireless Charging के साथ आता है। इस फोन में नया कैमरा कंट्रोल बटन के साथ एक्शन बटन के अलावा पुराने कैमरा कंट्रोल फीचर्स मिलते हैं। iPhone 15 Pro Max की कीमत की बात करें तो इसके 256GB मॉडल की कीमत 1,39,900 रूपए और इसके 1TB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 1,69,900 रुपए है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story